पिछड़ों को मिलवाने में मददगार साबित होगा खोया पाया केन्द्र

पिछड़ों को मिलवाने में मददगार साबित होगा खोया पाया केन्द्र

ऋषिकेश-बॉलीवुड की पुरानी फिल्मों में अक्सर आपने देखा होगा की दो भाई 20 साल बाद मिलते हैं जो कुम्भ मेले में बिछड़ गए थे। कुम्भ मेले में लोग अपने परिजनों से बिछड़ जाते थे, लेकिन इस बार हो रहे दिव्य-भव्य कुम्भ में अपनों से लोग नहीं बिछड़ेंगे। क्योंकि मेला क्षेत्र ऋषिकेश में कुम्भ मेला पुलिस ने नगर की हद्वय स्थली त्रिवेणी घाट परिसर में खोया-पाया केंद्र खोल दिया है।





​banner for public:Mayor

बिछड़े हुए लोगों को अपनों से मिलाने के लिए केन्द्र में माइक से एनाउंसमेंट के जरिए भी आगामी शाही स्नान के दौरान जानकारियां एवं सूचनाएं दी जायेंगी।उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड सरकार ने एक से तीस अप्रैल तक कुंभ मेला आयोजन संबंधी एसओपी जारी कर दी है। इसके साथ ही कुंभ मेला पुलिस त्रिवेणी घाट में खोया पाया केंद्र शुरू कर दिया है। महिला उपनिरीक्षक नीलम को इसका दायित्व सौंपा गया है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: