राष्ट्र के विकास के लिए युवाओं का संस्कारवान होना जरूरी-जुगलान

राष्ट्र के विकास के लिए युवाओं का संस्कारवान होना जरूरी-जुगलान

ऋषिकेश-राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र की युवा शक्ति के व्यक्तित्व विकास,राष्ट्र प्रेम और सामाजिक मूल्यों को आत्मसात करने का सशक्त माध्यम है।राष्ट्र के विकास के लिए युवाओं का संस्कारवान होना बहुत जरूरी है।संस्कार रहित शिक्षा अधूरी है।विद्यार्थियों को समाज और सामाजिक कार्यों से जुड़ना चाहिए।यह बात राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय छिद्दरवाला में आयोजित एनएसएस शिविर में उपस्थित राजकीय इण्टर कालेज छिद्दरवाला के छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में पधारे शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त पर्यावरण प्रमुख समाजसेवी विनोद जुगलान ने कही।




​banner for public:Mayor

उन्होंने कहा युवाओं को व्यक्तित्व विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है।युवा पढ़ेंगे और बढेंगे तो देश निश्चित ही आगे बढ़ेगा।कार्यक्रम को संबोधित करने वालो में राजकीय इंटर कॉलेज छिद्दरवाला के प्राचार्य योगम्बर सिंह रावत,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिता राणा ग्राम प्रधान चक जोगी वाला पूर्व सैनिक सोबन सिंह कैंतुरा आदि थे।मौके पर हरि चन्द्र विश्वकर्मा,सुंदर मेहरा,यश पाल सिंह,भाजपा महिला मोर्चा की श्यामपुर मण्डल अध्यक्ष समा देवी पँवार, यशी शर्मा,निर्मला राणा सहित बड़ी संख्या में एनएसएस के स्वयं सेवी कार्यकर्ता उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन ओमवीर सिंह सैनी ने किया।इसके बाद एनएसएस शिविर में उपस्थित छात्र छात्राओं ने कैम्प कमाण्डर शिवानी रावत के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया।जिसमें कैम्प अमर नेगी,अनिशा पैन्यूली,लक्की गिल,सेजल और राजा की प्रमुख भूमिका रही।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: