प्रचंड जीत के दावे के साथ सूरज गुल्हाटी और राजीवमोहन ने भरी चुनावी हुंकार!

प्रचंड जीत के दावे के साथ सूरज गुल्हाटी और राजीवमोहन ने भरी चुनावी हुंकार!

ऋषिकेश- नगर उद्योग व्यापार महासंघ का चुनावी दंगल बेहद दिलचस्प होता जा रहा है। शतरंज की बिसात पर चुनावी मोहरे तय हो जाने के बाद अब एक दूसरे को पटकन देने के लिए सियासी दांव लगने शुरू हो गये हैं। बोलती चुनावी सरगर्मियां के बीच शुक्रवार की शांंम नगर उद्योग व्यापार महासंघ के आगामी चुनाव के मद्देनज़र हरिद्वार मार्ग स्थित एक होटल में व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में नगर के वरिष्ठ व्यापारियों ने प्रतिभाग किया ।बैठक में आगामी चुनाव में अध्यक्ष पद के लिये सूरज गुल्हाटी व महामंत्री पद के लिये राजीव मोहन अग्रवाल के नामों पर सहमति बनाई गई ।





​banner for public:Mayor

वरिष्ठ व्यापारी हेमकुंड अरोड़ा की अध्यक्षता में चली बैठक मे अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सूरज गुल्हाटी ने कहा कि उनके जीवन में कभी भी किसी पद को लेकर कोई महत्वकांक्षा नहीं रहीहै ।
व्यापार संगठन के नेताओं के स्वार्थी पूर्ण रवैये को देखा तो मुझे इस रण में उतरना पड़ा और अगर चुनाव जीतकर हम लोग आये तो व्यापारियों के हितों के लड़ाई लडने के साथ साथ एक ऐतिहासिक व्यापार महासंघ का स्वरूप देंगे ।महामंत्री पद के प्रत्याशी राजीव मोहन अग्रवाल ने कहा कि नगर के व्यापार संगठनों को एक कर मज़बूत व्यापार मंडल के गठन करने के प्रयास के बूते ही व्यापार महासंघ के चुनाव में हर दुकानदार को वोट देने का अधिकार प्राप्त हुआ । आज तक जो व्यापारी नेता अधिकारियों की चाटुकारिता कर अपनी नेता गिरी को चमकाने का काम कर रहे थे उनको आज पता चलने लगा है कि जब व्यापारी एक होता है तो वह कुछ भी कर सकता है । जयेन्द्र रमोला व दीपक जाटव के संयुक्त संचालन में सम्पन हुई बैठक में पूर्व पालिका अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा, हितेन्द्र पंवार, नवनीत अरोड़ा, हरदेव पनेसर, कपिल आनन्द, नवल कपूर, वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के एसपी अग्रवाल, बाबू राम अग्रवाल, ब्रह्म कुमार शर्मा, अजय गोयल, आई डी जोशी, पीडी अग्रवाल, राजरुमार तलवार, प्रेम चंदानी, लोकेश मखीजा, प्रकाश शर्मा, मनोज कालडा, अमरीक सिंह, राजकुमार तलवार, अजय गर्ग, मनोज कालडा, मधुसूदन शर्मा, जय राजेन्द्र गौड, संजय अग्रवाल, ज्योति शर्मा, विजय अग्रवाल, दीपक कोहली, राजू बक्का, पवन अरोड़ा, सचिन अग्रवाल, राजेश भट्ट, मदन नागपाल, राजीव पाहवा, अंशुल अरोड़ा, मोहन लाल अरोड़ा , यशपाल पंवार, संजय पंवार, पार्षद अजीत सिंह, पार्षद विजय बोड़नी, प्रवीन अग्रवाल, मनस्वी तलवार, विवेक वर्मा, प्रेम चंदानी, सरदार बूटा सिंह, रमनप्रीत सिंह, राजेश अरोड़ा, अखिलेश मित्तल, सुनील तिवाड़ी , सुनील उनियाल, गौरव अग्रवाल, आदि व्यापारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: