मां गंगा करोड़ों देशवासियों की आस्था का प्रतीक ,गंगा को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेवारी-सरोज डिमरी

मां गंगा करोड़ों देशवासियों की आस्था का प्रतीक ,गंगा को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेवारी-सरोज डिमरी
ऋषिकेश- समाजसेवा को लेकर अंबिका स्वयं सहायता समूह की कोशिशें निरंतर जारी है। बालिका कल्याण एवं उत्थान के लिए भी संस्था की ओर से शिक्षण संस्थाओं में मदद का हाथ आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार की दोपहरअंबिका स्वयं सहायता समूह एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के माध्यम से जीजीआईसी में सेनेटरी पैड वितरण किए गए।
banner for public:Mayor
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मैं सेनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम के दौरान इस मौके पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रदेश सह संयोजिका सरोज डिमरी ने बालिकाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।उन्होंने कहा कि सबसे पहले अपने तन की स्वच्छता बहुत जरूरी है। स्पर्श गंगा के अभियान के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं डालनी चाहिए। मां गंगा करोड़ों देशवासियों की आस्था की प्रतीक है उसे स्वच्छ रखना हम सबका दायित्व है।इस मौके परअंबिका सेवा संस्थान की अध्यक्षा वीणा रतूड़ी, शशि पंत, रमेश चमोली , जीजीआईसी की प्रधानाचार्य रचना एवं सभी अध्यापिकाए मोजूद रही।