व्यापार महासंघ के चुनाव की बढ़ती तपिश के बीच जिला उपाध्यक्ष रवि कुमार जैन ने दिया अपने पद से इस्तीफा

व्यापार महासंघ के चुनाव की बढ़ती तपिश के बीच जिला उपाध्यक्ष रवि कुमार जैन ने दिया अपने पद से इस्तीफा
ऋषिकेश- नगर उधोग व्यापार महासंघ के चुनाव में बड़ती तपिश के बीच अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ललित मोहन मिश्रा और महामंत्री पद के उम्मीदवार प्रदीप गुप्ता के चुनावी संयोजक बने रवि कुमार जैन ने जिला उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।
banner for public:Mayor
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल को सौंपे इस्तीफे में उन्होंने अवगत कराया कि प्रत्याशी विशेष का चुनाव संयोजक नियुक्त होने के बाद नैतिकता के आधार पर वह अपना इस्तीफा दे रहे हैं।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए रवि कुमार जैन ने बताया कि इस बाबत उनके द्वारा प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा व प्रदेश महामंत्री प्रकाश चंद मिश्रा को भी जानकारी दे दी गई है। साथ ही उन्होंने दो वरिष्ठ पदाधिकारियों पर प्रत्याशियों का खुलकर समर्थन करने का आरोप जड़ते हुए इसे प्रांतीय नेतृत्व द्वारा तय किए गये नियमों का उल्लंघन करार देते हुए प्रदेश नेतृत्व से उनको तत्काल प्रभाव से मुक्त करने की मांग भी की है।