वनाग्नि को लेकर स्कूली बच्चों को किया जागरूक

वनाग्नि को लेकर स्कूली बच्चों को किया जागरूक
ऋषिकेश-आग से वनों को सुरक्षा विषय पर राजकीय इंटर कालेज खदरी खड़क माफ में वन विभाग की ओर से चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।जिसमें आग से वनों को बचाने का संदेश दिया गया।कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश एम एस रावत ने कहा कि गाँव के समीप वनों में आग लग लगने की तत्काल सूचना वन विभाग को देकर आप भी वनाग्नि रोकने में मददगार हो सकते हैं।
banner for public:Mayor
कार्यक्रम के संयोजक शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त पर्यावरण प्रमुख पर्यावरणविद विनोद जुगलान ने कहा कि वन हमारी प्राकृतिक सम्पदा हैं और युवा हमारे देश का भविष्य हैं।यदि पेड़ पौधे नष्ट होंगे तो धरा पर जीवन और जल संकट दोनों बढ़ जाएंगे।इस लिए युवाओं को वनों के संरक्षण के लिए आगे आना होगा।इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य महताब सिंह ने आये हुए अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेँटकर स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन परवीन्द्र सिंह चौधरी ने किया।चित्रांकन प्रतियोगिता में अंशिका भट्ट प्रथम,कँचन द्वितीय,ज्योतिका भट्ट एवं रागिनी कुमारी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।इनके अतिरिक्त पाँचअन्य प्रतिभागियों को भी वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश की ओर से जूट के उत्पाद देकर सम्मानित किया गया।मौके पर रश्मि वर्मा,रीता रानी,मनीषा जोशी,डॉ ताजवर सिंह पड़ियार,मनोज सिंह राणा,रणवीर सिंह पुण्डीर ,वन बीट अधिकारी राजेश बहुगुणा,वन कर्मी सुरेश कुमार,मनोज कुमार भोला आदि मौजूद रहे।