​ ​’मिनी मेयर’ के चुनाव के रूप में तब्दील हुआ व्यापार महासंघ का चुनाव!



​’मिनी मेयर’ के चुनाव के रूप में तब्दील हुआ व्यापार महासंघ का चुनाव!

ऋषिकेश- नगर उद्योग व्यापार महासंघ का चुनाव’ मिनी मेयर’ के चुनाव के रूप में तब्दील होता दिखाई देने लगा है। चुनाव से एक पखवाड़े पूर्व ही शहर में जिस तेजी के साथ बड़े बड़े होल्डिंग सजने शुरू हो गए हैं उसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजनैतिक नगरी के रूप में विख्यात ऋषिकेश में आगामी 10 अप्रैल को आयोजित होने वाले नगर उधोग व्यापार महासंघ के प्रथम ‘आम ‘चुनाव कितने ‘खास’ होने वाले हैं।




​banner for public:Mayor

विडंबना यह भी है कि इन चुनावों में शिरकत कर रहे तमाम प्रत्याशी धनबल के मामले में एक दूसरे से कमतर नही हैं। जिसको देखते हुए कयास लगने शुरू हो गए हैं कि गढवाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश के व्यापारिक चुनाव में इस बार पैसा पानी की तरह बह सकता है। उल्लेखनीय है कि इस बार शहर के व्यापारियों के चुनाव मे बड़े बड़े बिल्डर जहां अपना भाग्य आजंमा रहे हैं तो वही दूसरी और प्रतिष्ठित व्यवसाई के तौर पर सिक्का जमाने वालों ने भी चुनावी ताल ठोक रखी है। लगे हाथों बताते चले कि युवा एवं अनुभवी सभी उम्मीदवार रसूखदार होने के साथ-साथ शासन एवं प्रशासन में भी अपनी मजबूत पकड़ रखते हैं।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: