खेलकूद के जरिए ही युवाओं को रखा जा सकता है नशे से दूर -राजपाल खरोला

खेलकूद के जरिए ही युवाओं को रखा जा सकता है नशे से दूर -राजपाल खरोला
ऋषिकेश- युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखने में खेलकूद सबसे अहम है। हर युवा को खेलकूद में अवश्य प्रतिभाग करना चाहिए। उक्त विचार कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने बुधवार की दोपहर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा गढ़ी में एक कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए करते हुुुए व्यक्त किए।
banner for public:Mayor
क्षेत्रीय बीडीसी मेंबर आशीष बॉबी रामगढ़ द्वारा नौजवानों को खेल सामग्री बांटने का कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता खरोला ने कहा की आज समाज में युवा बहुत तेजी से नशे की प्रवृत्ति की ओर अग्रसित हो रहे हैं जोकि बेहद खतरनाक है। इस नशे की लत में एक बार जो नौजवान पड़ते हैं उनका इस दलदल से बाहर आना बहुत मुश्किल हो जाता है ।इसलिए आज आवश्यकता है कि हम अपने नौजवानों को खेलों के प्रति उनकी रूचि बढ़ाएं ।जब सुबह और शाम हमारा नौजवान अपने खाली समय में खेल के प्रति आकर्षित रहेगा तभी वह नशे की प्रवृत्ति से दूर रह सकता है । कार्यक्रम में गढ़ी के क्षेत्र पंचायत सदस्य आशीष बॉबी रामगढ़ ,युवक मंगल दल अध्यक्ष रवि करोड़ा, अर्जुन रागढ़ ,संदीप पवार, पवन रागढ़, रोहित पोखरियाल, दीपक रावत, मनोज कलूड़ा ,हरदेव, कुलदीप रावत, गौरव डिमरी, सागर पैन्यूली, अजय धसमाना, दिगंबर रावत, अमन रावत ,करण पवार, महेंद्र सिंह, प्रेम भारद्वाज, अजय नेगी आदि मौजूद रहे।