दुकान में लगी आग ,हजारों का माल जलकर हुआ खाक

दुकान में लगी आग ,हजारों का माल जलकर हुआ खाक

ऋषिके – स्पेयर पार्ट्स की दुकान में लगी आग में हजारों का माल जलकर स्वाहा हो गया।अग्निशमन कर्मियों ने लंबी मशक्कत के बाद आग पर पर काबू पाया।राहत की बात बस यही रही इस हादसे में किसी तरह का जानमाल का नुकसान नही हुआ।
घटनाक्रम के मुताबिक हरिद्वार रोड पर पुरानी चुंगी के समीप बुधवार की दोहर अचानक आग लग गई।




​banner for public:Mayor

धुआं उठते देख अगल बगल के दुकानदारों मे अफरातफरी मच गई। आग फैलती देख कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें खाली करनी शुरू करी। सूचना पर चंद मिनटों में दमकल विभाग की गाड़ी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गई थी।कुछ दैर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया था।फिलहाल आग से हुए नुकसान और उसके कारणों की जानकारी नही मिल पाई है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: