ढोल नगाड़ों के साथ जनसंपर्क के लिए उतरे सूरज और राजीव को व्यापारियों ने दिया जीत का आशीर्वाद!

ढोल नगाड़ों के साथ जनसंपर्क के लिए उतरे सूरज और राजीव को व्यापारियों ने दिया जीत का आशीर्वाद!
ऋषिकेश-उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव को लेकर भले ही अभी करीब नौ माह का वक्त है लेकिन इसके बावजूद तीर्थ नगरी में इन दिनों सियासी पारा बड़ा हुआ है।जी हां राजनैतिक बड़ती तपिश का कारण है नगर उधोग व्यापार महासभ के आगामी माह में होने वाले प्रथम आम चुनाव जिसमें चुनावी ताल ठोक चुके सभी दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।
banner for public:Mayor
इन सबके बीच अध्यक्ष पद के प्रत्याशी वरिष्ठ व्यापारी नेता सूरज गुलाटी एवं उन्ही के पैनल से महामंत्री पद पर अपना भाग्य आजमा रहे ऋषिकेश क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव मोहन अग्रवाल ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ नगर के मेन बाजार में एवं घाट बाजार में व्यापारियों से जनसंपर्क कर समर्थन मांगा। इस दौरान विभिन्न दुकानों पर व्यापारियों द्वारा फूल मालाओं के साथ चुनावी दंगल में उतरे दोनों प्रमुख व्यापारी नेताओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत और अभिनंदन किया गया।हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाओं के बावजूद मंगलवार की शाम मेन बाजार में ढोल नगाड़ों के साथ समर्थन जुटाने उतरे दोनों प्रत्याशियों ने जब अपना जनसंपर्क अभियान शुरू किया तो उनके साथ व्यापारियों की भीड़ बड़ती ही चली गई। समर्थकों के जबरदस्त उत्साह से गदगद दोनों प्रत्याशियों ने प्रचंड मतोंं के साथ अपनी जीत का दावा किया है।
जन सम्पर्क अभियान में जयेन्द्र रमोला, नवल कपूर, मनोज कालडा, हितेन्द्र पंवार, राजकुमार तलवार, अजय गर्ग, गुलशन तलवार,राजेश भट्ट, प्रीतपाल सिंह, मदन नागपाल, राजीव पाहवा, अंशुल अरोड़ा, नितिन गुप्ता, यशपाल पंवार, संजय पंवार, प्रवीन अग्रवाल, मनस्वी तलवार, विवेक वर्मा, दीपक जाटव, सरदार बूटा सिंह, नागेन्द्र सिंह, हरिकिशन गावडी, मदल लाल जाटव, राजेश अरोड़ा, राजीव गावडी, अखिलेश मित्तल सुरेश चौरसिया, अनिल डंग, गौरव अग्रवाल, योगेश मुल्तानी आदि शामिल रहे।