पोस्टर जारी कर दिया जल संरक्षण का संदेश

पोस्टर जारी कर दिया जल संरक्षण का संदेश

ऋषिकेश-स्मृतिवन में अठूर भागीरथी स्वयं सहायता समूह ने विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य पर पोस्टर जारी कर जल संरक्षण का संदेश दिया गया । समूह की ओर से जारी पोस्टर का अनावरण जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल,वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश एम एस रावत,जिला गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य पर्यावरणविद विनोद जुगलान ने सँयुक्त रूप से किया।इससे पूर्व उन्होंने विधायक निधि से की गई तारबाड़ का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अपने बुजुर्गों की याद में रक्त चन्दन का एक पौधा लगाया।इस अवसर पर स्वजल योजना के जिला प्रभारी जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर घर को पीने का उपलब्ध हो लेकिन हर नागरिक का कर्तव्य है कि एक बूँद पानी भी व्यर्थ नहीं बहना चाहिए।




​banner for public:Mayor

वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश एम एस रावत ने कहा की जंगल और जल एक दूसरे के पूरक हैं यदि जंगल नहीं होंगे तो वर्षा नहीं होगी और हमें वर्षा जल नहीं मिलेगा धरती सूखी हो जाएगी।हमें जल जंगल दोनों का संरक्षण करना होगा।पर्यावरणविद विनोद जुगलान ने भूमिगत जल स्तर और प्राकृतिक जल स्रोतों के सूखने पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य की सरकार को नए व्यावसायिक संस्थानों और उद्योगों के निर्माण की स्वीकृति के साथ ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की स्थापना का प्रावधान आवश्यक रूप से लागू करना चाहिए।इससे भूमिगत जल स्तर को नियंत्रित किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को उन्होंने दो वर्ष पूर्व पूरे राज्य में वर्षा जल संरक्षण के लिए भी पत्र देकर आग्रह किया था।उन्होंने जल संरक्षण के प्रति जनजागरूकता के लिए युवाओं की भागीदारी पर बल दिया।मौके पर समूह के पदाधिकारी रमेश चंद्र ,तेज राम बेलवाल,सीता देवी,कमला देवी, शीला देवी,सरोजनी देवी सहित अटल सेना की संयोजक शीलू पन्त, रेखा रावत,बिमला नौटियाल,बिंदेश्वरी देवी,पिंकी,वन दरोगा स्वयम्बर दत्त कंडवाल, मनसा राम,अजय कुमार,वन आरक्षी सुभाष बहुगुणा,सुनील कुमार,वन बीट सहायक देवेंद्र सिंह,वनकर्मी मित्तर पाल,शिवा कुमार चीनू,राहुल रावत,सोनू रावत,तरुण कुमार,मोहित कुमार, अमृतम जुगलान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: