उत्कृष्ट कार्यो के लिए डी. बी एस. रावत हुए सम्मानित

उत्कृष्ट कार्यो के लिए डी. बी एस. रावत हुए सम्मानित

ऋषिकेश- आवास विकास स्थित विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज के विवेकानंद योगसभागार में प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पांडेय ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए भरत मन्दिर इण्टर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य शैलेश मटियानी पुरस्कार से नवाजे जा चुके डी. बी एस. रावत को किया सम्मानित।
कार्यक्रम का शुभारंभ डी. बी एस. रावत पूर्व प्रधानाचार्य भरत मन्दिर इण्टर कॉलेज एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया।





​banner for public:Mayor

कार्यक्रम में रावत ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य है।छात्र छात्राओं को अनुशासन का पाठ पड़ाते हुए उन्होंने कहा कि जीवन मे अनुशासित रहे,व संस्कारवान बने जिससे आप की भावी पीढ़ी संस्कारवान बन सके।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे ने रावत को स्मृति चिह्न व शॉल ओढाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सतीश चौहान ,रामगोपाल रतूड़ी, नरेन्द्र खुराना, नंदकिशोर भट्ट,कर्णपाल बिष्ट, राजकुमार यादव आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: