तैराकी के शौक ने युवक को मुश्किल में डाला,जल पुलिस ने बचाया

तैराकी के शौक ने युवक को मुश्किल में डाला,जल पुलिस ने बचाया
ऋषिकेश-युवक के तैराकी के शौक ने आज उसे भंयकर मुसीबत में डाल दिया।राहत की बात यह रही जल पुलिस की नजर उसपर पड़ गई ।बिना समय गवाये जल पुलिस के जवानों ने रेसक्यू शुरू कर दिया और उसे सकुशल बचा लाये।प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक युवक नहाते समय मायाकुंड की तरफ से करीब 11 बजे तैरकर गंगा को पार कर राजा जी नैशनल पार्क में पहुच गया ।पार करते समय युवक बहुत थक गया था।
banner for public:Mayor
घाट पर तैनात जल पुलिस के जवान हरीश गुसाईं की नजर उसपर पड़ी तो उसनेअपने साथी जल पुलिस कर्मचारी महावीर नेगी के साथअपनी लाइफ जैकेट ली और तुरंत गंगा पार पहुंंच गये। उन्होंने युवक को समझाया की गंगा का बहाव अत्यधिक है ।सूचना पर जल पुलिस के जवान राफ्ट लेकर गंगा पार पहुंच गये। जिसके बाद युवक को राफ्ट के सहारे सकुशल घाट पर पहुचाया।पूछताछ में युवक में अपना नाम वीरेंद्र कुमार पुत्र रामदिया ग्राम डक्कल जिला जींद हरियाणा उम्र 38 साल बताया। उसने जानकारी दी कि वह 4-5 दिन पहले हरियाणा से ऋषिकेश से घूमने आए था। आज नहाते समयमे तैरकर उस तरफ चला गया था । युवक को त्रिवेणी घाट चौकी लाया गया। जहां से उसे चेतावनी देकर दुबारा ऐसी गलती ना करने के बाद छोड़ दिया गया।