विश्व वानिकी दिवस पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर गोष्ठी आयोजित

विश्व वानिकी दिवस पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर गोष्ठी आयोजित

ऋषिकेश-विश्व वानिकी दिवस पर जिला विकास अधिकारी ने स्मृतिवन ऋषिकेश में पौधा रोपण किया।नमामि गंगे कार्यों के लिए गठित जिला गंगा सुरक्षा समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी देहरादून के निर्देश पर गंगा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वजल कार्यक्रम के जिला प्रभारी जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल ने अठूर भागीरथी स्वयं सहायता समूहद्वारा संचालित स्मृतिवन ऋषिकेश में औषधीय और फलदार पौधे रोपित किये।





​banner for public:Mayor

इस अवसर पर गंगा स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल ने कहा कि गंगा नदी मात्र नहीं बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर है।गंगा स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण हर नागरिक का कर्तव्य है।हमें गंगा स्वच्छता के लिए प्रयास करते रहना है।उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए अठूर भागीरथी स्वयं सहायता समूह के प्रयासों को भगीरथ प्रयास कह कर सरहना की। कार्यक्रम का संचालन कर रहे समूह के अध्यक्ष स्मृतिवन के संरक्षक पर्यावरणविद विनोद जुगलान ने कहा कि पौधे रहेंगे तो स्वस्थ हवा और गंगा स्वच्छ रहेगी तो जीवन के लिए अमृत रूपीजल उपलब्ध होगा वरना अगली पीढ़ी को जलजीवन के लिए संघर्ष करना पड़ेगा।उन्होंने कपड़े के थैले बाँटते हुए यह सन्देश दिया कि ” अपने नगर को न करें मैला,साथ लेकर चले थैला। ” इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश ने उपस्थित जनसमूह से पेड़ पौधों की सुरक्षा करने और वनों को आग से बचाने का आवाह्न किया।सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल ने कहा कि जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए जिस तरह पौधरोपण की आवश्यकता है,ठीक उसी प्रकार स्वस्थ भारत के लिए स्वच्छता पहली सीढ़ी है जिसको अपनाना जरूरी है।हमें प्लास्टिक के प्रयोग से बचना चाहिए।इस अवसर पर समस्त उपस्थिति को कपड़े के थैले देते हुए डीडीओ देहरादून ने कहा कि अपने नगर को स्वच्छ रखने की पहल हम इस प्रकार शुरू करें कि हम घर से थैला लेकर चलें और पॉलीथिन का प्रयोग न करें।मौके पर स्वजल कार्यक्रम की ब्लॉक प्रभारी मन्जु जोशी,नगर निगम के एमआईएस विशेषज्ञ नवनीत चंद्र,भारतीय भाषा मंच के प्रदेश संयोजक राजीव थपलियाल,प्रदीप जुगलान,रमेश चंद्र,तेजराम बेलवाल,समूह की सदस्या शीला देवी,सीता देवी,सरोजनी देवी,कमला देवी,शीलू पन्त,रेखा रावत,विमला नौटियाल, वन दरोगा मनसा राम,वन बीट अधिकारी अजय पँवार, सुभाष बहुगुणा,दीपक कैंतुरा,वनकर्मी देवेंद्र सिंह,मोहित कुमार,राहुल रावत,आनन्द सिंह,मित्र पाल,तरुण कुमार,सोनू रावत सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: