एन एस एस के स्वयंसेवकों ने नशा उन्मूलन पर निकाली जनजागरूकता रैली

एन एस एस के स्वयंसेवकों ने नशा उन्मूलन पर निकाली जनजागरूकता रैली

ऋषिकेश- श्री भारत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के छठवें दिन स्वयंसेवकों द्वारा नशा उन्मूलन पर जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें नशा मुक्ति संबंधी कई नारे लगाए गए।




​banner for public:Mayor

रविवार को शिविर की शुरूआत योगाभ्यास से हुई जिसमें स्वयंसेवी कुमारी दिव्या कुशवाहा द्वारा अन्य स्वयंसेवकों को योगासन कराए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत द्वारा स्वयंसेवियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया ।उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर से राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत होती है।सामाजिक बुराइयों को दूर करने में भी शिविर महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।उन्होंने स्वयंसेवकों को खेल के प्रति भी ध्यान देने का आह्वान कगया।कार्यक्रम अधिकारी जयकृत सिंह रावत द्वारा नशा मुक्त उत्तराखंड संस्कार के प्रति स्वयंसेवकों को जागृत किया गया। छठे दिन तक स्वयंसेवकों द्वारा सेवित क्षेत्र में अन्य क्षेत्रों में जाकर 975 संकल्प पत्र भरवाए गए। इस अवसर पर जितेंद्र बिष्ट ,भगवती जोशी, धनंजय रांगड़ ,रंजन अंथवाल, नीलम जोशी ,शकुंतला आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: