राजनीति पर भारी पड़ा विकास,बोर्ड बैठक निर्विघ्न सम्पन्न

राजनीति पर भारी पड़ा विकास,बोर्ड बैठक निर्विघ्न सम्पन्न

तीर्थ नगरी की छवि के अनुरूप सजेगी तीर्थ नगरी -अनिता ममगाई

आश्रमों और धर्मशालाओं को खुर्द -बुर्द करने वालों के खिलाफ निगम सुनिश्चित कराएगा कढी कारवाई-मेयर

ऋषिकेश-नगर निगम बोर्ड की बैठक में राजनीति पर भारी पड़े विकास कार्य।बिना हंगामा बरपे आज विभिन्न महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सहमति की मुहर लग गई।दिलचस्प बात यह भी रही है कि भगवा के मुद्दे पर स्थगित हुई पिछली बोर्ड की बैठक में जोरदार हंगामा मचाने वाले भाजपा के पार्षद आज बैठक में सम्मिलित नही हुए।जबकि कुछ पार्षद भगवा परिधानों के साथ भगवा रंग के सर्मथन में पूरी तरह से रंगकर खास तैयारियों के साथ बैठक में पहुंचे।




​banner for public:Mayor

रविवार की दोपहर नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में बोर्ड की बैठक में योजनाओं का मसौदा तैयार कर शहर को पूरी रफ्तार के साथ गति देने का निर्णय लिया गया।बैठक में तीर्थ नगरी के चौमुखी विकास के लिए दर्जनों प्रस्तावों पर सहमति की मुहर भी लगा दी गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेयर अनिता ममगाई ने कहा कि कोरोनाकाल के बावजूद शहर के विकास के रथ पर ब्रेक नही लगने दी गई है।पूर्व बोर्ड की बैठक में जो प्रस्ताव पारित हुए थे उन्हें चरणबद्ध तरीके से धरातल पर उतारा जा रहा है। बैठक में निगम के वार्षिक बजट चर्चा के बाद मुहर लगाई गई इसके अलावा शहर के पार्कों , निगम की सड़कों ,नालियों एवं खड़ंजो के निर्माण के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों पर भी गंभीर चर्चा हुई।
तीर्थ नगरी के कुछ आश्रमों एवं धर्मशालाओं के खुर्द-बुर्द करने के मामले पर नाराज नजर आई मेयर ने इस पर सख्ती के साथ रोक लगाये जाने की बात कही ।साथ ही,कहा कि बेनामी सम्पत्तियों को भी निगम में मर्ज कराया जायेगा ताकि उनका उपयोग निगम की विभिन्न योजनाओं में किया जा सके। नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह के क्वीरियाल के संचालन में चली बैठक के दौरान पार्षद मनीष शर्मा, विजेंद्र मोघा, विजय बडोनी,राजेंद्र बिष्ट, मनीष बनावल, प्रमोद शर्मा, विपिन पन्त, लष्मी रावत,अनिता रैना, रुपा देवी,ज्योति अशोक पासवान, राकेश सिंह मिया, देवेंद्र प्रजापति, भगवान सिंह पंवार, गुरविंदर सिंह, अजीत गोल्डी, कमलेश जैन, अनिता प्रधान, कमला गुनसोला, जगत नेगी मौजूद रहे।

बोर्ड की बैठक के महत्वपूर्ण बिन्दु

बोर्ड की बैठक मे पार्किंग के समाधान के लिए नगर निगम के समीप निगम क्वाटर की भूमि पर राजस्व स्त्रोतों अथवा बीओटी मोड पर पार्किंग निर्माण कराये जाने,गोपाल कुटी का जीर्णोद्धार कराये जाने,पुस्तकालय का निर्माण कराए जाने,पथ प्रकाश व्यवस्था को चाकचौबंद करने के लिए 3000 नग स्ट्रीट लाईटें क्रय किए जाने,आस्थापथ पर हाईटेक तरीकों से लाईटिंग की व्यवस्था किए जाने,शहर के चौराहों पर हाई मास्ट लगाये जाने एवं शहर के समस्त घाटों की सफाई हाईटेक मशीनों द्वारा कराए जाने के लिए लाये गये प्रस्ताव पर भी सहमति की मुहर लगाई गई।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: