विधानसभा भवन में कार्यालय उद्घाटन अवसर पर महापौर ने शहरी विकास मंत्री को दी शुभकामनाएं

विधानसभा भवन में कार्यालय उद्घाटन अवसर पर महापौर ने शहरी विकास मंत्री को दी शुभकामनाएं
ऋषिकेश-नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने शहरी विकास एवं आवास मंत्री बंशीधर भगत के कार्यालय उद्वाटन अवसर पर उनसे मुलाकात की और कैबिनेट मंत्री की उनकी नयी पारी के लिए उन्हें पुष्प गुच्छ भेंटकर शुभकामनाएं दी।
banner for public:Mayor
शनिवार की दोपहर नगर निगम महापौर विधानसभा भवन में शहरी विकास मंत्री के कार्यालय उद्वाटन अवसर पर पहुंची और उनसे भेंटवार्ता कर तीर्थ नगरी ऋषिकेश के विभिन्न महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों पर उनसे जानकारियां सांझा की। विधानसभा दफ्तर में पूजा-अर्चना के बाद आज शहरी विकास मंत्री के रूप में बंशीधर भगत ने अपना काम काज संभाल लिया।इस मौके पर नगर निगम महापौर ममगाई भी मोजूद रही और अतंर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश के विकास के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी उनसे सांझा की।महापौर ने बताया कि नगर विकास मंत्री द्वारा विभाग के उन प्रोजेक्टों की जिनकी रफ्तार सुस्त है, उसे तेज करने के निर्देश दिए गये हैं।
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान में शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि कार्यकर्त्ताओं के बलबूते भाजपा सत्ता में आती रहेगी। कार्यकर्त्ता अपना जोश बनाकर रखें। होर्डिंग्स, पोस्टर, बैनर एवं स्वागत पर अधिक ऊर्जा खत्म करने के बजाए संगठन पर विशेष ध्यान दें।