विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस पर एम्स में आयोजित होगी गूगल मीट

विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस पर एम्स में आयोजित होगी गूगल मीट

ऋषिकेश- विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस पर एम्स में गूगल मीट का आयोजित करेगा।




​banner for public:Mayor

रविवार को विश्व डाउनसिंड्रोम दिवस के अवसर पर संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत की देखरेख में आम लोगों से जुड़ने व उन्हें इस बीमारी को लेकर जागरुक करने के उद्देश्य से गूगल मीट का आयोजन किया जायेगा। संस्थान द्वारा अपील की गई है कि स्वयं भी खुश रहें और अन्य लोगों को भी खुश रहने की हिम्मत दें।संस्थान की बाल चिकित्सा विभाग के बालरोग विशेष डा प्रशांत कुमार वर्मा ने बताया कि एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत के अथक प्रयासों से संस्थान के बालरोग विभाग में उक्त बीमारी का समुचित उपचार एवं सभी तरह के परीक्षण संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसमें हार्मोंस संबंधी जटिलताओं, गर्भस्त शिशु के दिल की बनावट में खराबी, आंखों में मोतियाबिंद की जानकारी, गर्भावस्था में ही भ्रुण की अवस्था में डाउन सिंड्रोम बीमारी से जुड़ी आनुवांशिक समस्याओं की समग्र जांच एवं इलाज आदि शामिल है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: