दिग्गजों के चुनावी मैदान में उतरने से रोंमाचक हुआ व्यापार महासंघ का ‘चुनावी दंगल’

दिग्गजों के चुनावी मैदान में उतरने से रोंमाचक हुआ व्यापार महासंघ का ‘चुनावी दंगल’

ऋषिकेश- नगर उद्योग व्यापार महासंघ के चुनावी मैदानी पिच पर उतरे व्यापारिक धुरंधर बल्लेबाज! अब खेला हौवे।

ऋषिकेश में आगामी 4 अप्रैल को प्रस्तावित नगर उद्योग व्यापार महासंघ के चुनावी महासंग्राम में आज उस वक्त एक रोचक मोड़ आ गया जब शहर के दो धुंरधर व्यापारी नेताओं ने अध्यक्ष व महामंत्री पद पर चुनावी ताल ठोक दी।




​banner for public:Mayor

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर उधोग व्यापार महासंघ के प्रथम आम चुनाव में अध्यक्ष पद पर व्यापार सभा के संरक्षक सूरज गुल्हाटी व महामंत्री पद पर ऋषिकेश उद्योग व्यापार महासंघ के संयोजक रहे राजीव मोहन अग्रवाल ने चुनावी ताल ठोक दी है। बताया जा रहा है कि उन्होंने यह निर्णय अपनी कोर कमेटी की बैठक में स्वीकृति के बाद लिया है। उल्लेखनीय है कि प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के दिशा निर्देश के अनुसार इस वर्ष नगर उद्योग व्यापार महासंघ के आम चुनाव कराये जाने है। जिसमें करीब 17 सौ व्यापारी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। गौरतलब है कि अब तक दो अलग अलग पैनलों से अध्यक्ष पद पर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष संजय व्यास ,महामंत्री ललित मोहन मिश्रा सहित महामंत्री पद पर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला उपाध्यक्ष रवि कुमार जैन व युवा उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रतीक कालिया के नाम सामने आए थे। इन सबके बीच अचानक से दो कद्दावर व्यापारी नेताओं के चुनावी दंगल में कूद जाने से यहां जहां चुनाव रोंमाचक मोड़ पर आ गया है वहीं शहर का सियासी पारा भी अचानक से बड़ गया है। दिलचस्प बात यह भी है कि यह चुनाव आगामी विधानसभा चुनाव को भी प्रभावित करेगा। जिस पर सियासी दलों की भी निश्चित ही निगाह बनी रहेगी।इसे देखते हुए लगता है कि अब खेला हौवे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: