एक्शन, ड्रामा, डायलॉगबाजी का ओवरडोज़ है ‘मुंबई सागा’

एक्शन, ड्रामा, डायलॉगबाजी का ओवरडोज़ है ‘मुंबई सागा’
ऋषिकेश-अगर आप एक्शन फिल्मों के शौकीन हैं तो अंडरवर्ल्ड की पृष्ठभूमि पर बनी मुंबई सागा फिल्म आपको पंसद आ सकती है।संजय गुप्ता के निर्देशन और जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी, अमोल गुप्ते, सुनील शेट्टी, काजल अग्रवाल, रोहित रॉय, प्रतीक बब्बर, गुलशन ग्रोवर, महेश मांजरेकर के अभिनय से सजी मुंबई सागा आज देशभर के साथ ऋषिकेश के रामा पेलेस थियेटर में रीलिज हो गई।
banner for public:Mayor
“टाइम तो सबका आता है, मेरा दौर आएगा”जेल के एक बैरक में बैठा अर्मत्य राव (जॉन अब्राहम) अपने दुश्मन गायदोंडे (अमोल गुप्ते) से कहता है। यह कहानी है उस वक्त की, जब मुंबई ‘बॉम्बे’ थी.. शहर की सूरत बदल रही थी, मिल बंद हो रहे थे, मॉल खुल रहे थे, अंडरवर्ल्ड के कई गैंग एक साथ शहर में पल और मर रहे थे। ऐसे ही गैंगस्टर अर्मत्य राव की कहानी लेकर आए हैं संजय गुप्ता। मेकर्स के अनुसार, यह सच्ची घटनाओं पर आधारित है।फिल्म में बालासाहेब ठाकरे से प्रेरित एक किरदार है, भाऊ (महेश मांजरेकर)जो अपनी सभा में कहते हैं- “मुंबा देवी का शहर है ये, हमारी आई है.. तो आज से शहर का नाम होगा मुंबई.. और यहां से शुरु होती है मुंबई सागा।तमाम दिलचस्प मोड़ लेकर फिल्म किस तरह क्लाईमैक्स पर पहुंचती है इसको जानने और एक्शन से भरपूर इस मसाला फिल्म के रियल रोमांच को महसूस करने के लिए आपको थियेटर तक आना होगा।