टीबी की बीमारी देश में खात्मे के कगार पर-नितिन गुप्ता

टीबी की बीमारी देश में खात्मे के कगार पर-नितिन गुप्ता

ऋषिकेश-टीबी के मरीजों को सेहतमंद बनाने के लिए कई संस्थान जिला प्रशासन के साथ मिलकर योगदान दे रहे हैं। वे टीबी के मरीजों को पोषाहार मुहैया करा रहे हैं, ताकि मरीज जल्द से जल्द ठीक हों। इसी अभियान में रोटरी क्लब भी जुटा हुआ है।गुरुवार को क्लब के सदस्यों ने अध्यक्ष नितिन गुप्ता के नेतृत्व में राजकीय चिकित्सालय में टीबी का उपचार करा रहे रोगियों को पौष्टिक सामग्रियां बांटी।





​banner for public:Mayor

इस मौके पर क्लब अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने टीबी के रोगियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहां की अब यह बीमारी इस देश से समाप्ति की कगार पर है।उन्होंने कहा कि नशे जैसी सामाजिक बुराई से समाज को बचाने के लिये जन अभियान चलाया जाना जरूरी है, क्योंकि नशे के चलते अधिकांश व्यक्ति टीबी रोग के शिकार हो जाते हैं। समाज के हर जागरूक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अपने आसपास नशे की लत से ग्रसित लोगों को नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी देते रहें, उससे बचने के उपाय भी बताए तभी हम एक सुखी समाज की कल्पना कर सकते हैं।इस दौरानसंजय अग्रवाल,
,मनोज वर्मा,राकेश अग्रवाल,डॉ हरी ओम प्रसाद,नवीन अग्रवाल,विशाल तायल आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: