प्रदेश सरकार की चार साल की नाकामियों पर आप कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर किया जोरदार प्रदर्शन

प्रदेश सरकार की चार साल की नाकामियों पर आप कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर किया जोरदार प्रदर्शन

ऋषिकेश-प्रदेश सरकार के चार साल की नाकामियों को लेकर आम आदमी पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। इस दौरान दो -दो मुख्यमंत्री थोपने के लिए प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार से जनता से माफी मांगने की मांग की।





​banner for public:Mayor

वीरवार को अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार इंद्रमणि बडोनी चौक पर बड़ी संख्या में एकत्र हुए आप कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया। जवाब दो,हिसाब दो माफी मांगो अभियान कार्यक्रम के तहत इंद्रमणि बडोनी चौक तिराहे पर काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार के खिलाप जमकर नारेबाजी की गई। गुरुवार को पार्टी की और से आयोजित काला दिवस कार्यक्रम में पार्टी के विधानसभा संगठन मंत्री दिनेश असवाल के नेतृत्व में एकत्रित हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ राज्य सरकार के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया।संगठन मंत्री असवाल ने कहा कि भाजपा सरकार के पिछले चार सालों में जनता को सिर्फ निराश ही किया है ।त्रिवेंद्र रावत नेतृत्व वाली सरकार के चार साल को देखे तो बिना विजन के सरकार चलाई गई। इसका खामियाजा राज्य की जनता को भुगतना पड़ा। आप नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि अब मुख्यमंत्री का चेहरा बदलकर चार साल की नाकामियों पर पर्दा डालने की कोशिश भाजपा द्वारा की जा रही है इसे जनता भलीभांति समझ चुकी है ।उन्होंने कहा कि भाजपा को पहले चार साल का हिसाब व जवाब देकर फिर जनता से माफी मांगनी चाहिए।चार साल में राज्य सरकार ने बेरोजगारों को सड़कों पे ला दिया,मातृशक्ति पर लाठीचार्ज करवाया।लाखो कर्मचारियों की हक की आवाज को दबाने के लिए मुकदमें दर्ज करवा दिए।नेगी ने कहा कि बीते चार सालों में राज्य सरकार ने अराजकता, निरंकुशता, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर नियंत्रण करने के बजाय उन्हें बढ़ाने का काम किया। प्रदशर्नकारियों में दिनेश कुलियाल, विजय पंवार,प्रवीन असवाल,अमन नोटियाल,जय प्रकाश भट्ट,मनोज कोटियाल,ज्ञान रावत,रजत कालरा,लोकेश तायल,संजय सिलस्वाल,चंद्रमोहन भट्ट,शुभम रावत,उमंग देवरानी,सेम डिसूजा,लालमणि रतूड़ी आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: