पीजी कॉलेज की एनएसएस की छात्राओं ने रैली निकाल गंगा तट पर स्वच्छता अभियान चलाया

पीजी कॉलेज की एनएसएस की छात्राओं ने रैली निकाल गंगा तट पर स्वच्छता अभियान चलाया

ऋषिकेश-पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनएसएस की छात्राओं ने नगर में रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इसके बाद गंगा तट त्रिवेणी घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।





​banner for public:Mayor

बुधवार की दोपहर राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण से राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ी स्वंयसेवियों ने नमामि गंगे कार्यक्रम अंतर्गत जनजागरूकता रैली निकाली।कार्यक्रम अधिकारी आरके भट्ट ने बताया एनएसएस का मुख्य उद्देश्य स्वयंसेवियों में राष्ट्र व समाज के प्रति सेवाभाव पैदा करना है। उन्हें जीवन में हर समय देश व समाज की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। कहा कि गंगा जीवन का आधार है, लेकिन वर्तमान में प्रदूषण के कारण गंगा की स्थिति दयनीय बनी हुई है। सकार के साथ ही हम सब को मिलकर गंगा को स्वच्छ रखने का प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर स्वयंसेवियों ने त्रिवेणी घाट में सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अवसर डा शकुंज, किरण जोशी आदि उपस्थित रहेे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: