एसबीआई में व्यापारियों के लिए पीओएस मशीनों का मासिक शुल्क हो माफ-प्रतीक कालिया

एसबीआई में व्यापारियों के लिए पीओएस मशीनों का मासिक शुल्क हो माफ-प्रतीक कालिया
ऋषिकेश-प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल की युवा इकाई के जिलाध्यक्ष प्रतीक कालिया ने एस बी आई में व्यापारियों के लिए पी ओ एस मशीन पर लगने वाले मासिक शुल्क को माफ करने की मांग की है।इस बाबत युवा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष द्वारा एसबीआई के एजीएम को एक पत्र प्रेषित किया गया है।
banner for public:Mayor
प्रेषित पत्र में अवगत कराया गया है कि करीब 3 वर्ष पूर्व एसबीआई के उच्च अधिकारियों एवं व्यापारियों की मुनि की रेती क्षेत्र स्थित एक संयुक्त बैठक में बैंक अधिकारियों द्वारा घोषणा की गई थी कि एसबीआई की पीओएस मशीन लेने पर व्यापारियों को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। लेकिन अब मासिक शुल्क व उच्च करें लागू कर दी गई है जिसकी वजह से व्यापारियों के उपर अतिरिक्त भार पड़ रहा है। प्रेषित पत्र में एसबीआई के एजीएम से इस संदर्भ में अपने उच्च अधिकारियों से संवाद स्थापित कर पूर्व की भांति पीओएस मशीनों पर लगने वाले मासिक शुल्क को माफ करने की मांग की है।