उत्कृष्ट सेवाओं के लिए तहसीलदार रेखा आर्य को किया सम्मानित

उत्कृष्ट सेवाओं के लिए तहसीलदार रेखा आर्य को किया सम्मानित
ऋषिकेश- मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय एसोसिएशन की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़े के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य के तहसीलदार श्रीमती रेखा आर्य को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
banner for public:Mayor
उक्त जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोनाकाल के प्रारंभ होने के बाद से तहसीलदार के रूप में श्रीमती रेखा आर्य द्वारा एक योद्वा की भांति अपने दायित्वों का निर्वहन किया गया। जिसका लाभ आम जनमानस के अलावा गरीब तबके के लोगों को भी मिला है। उनकी शानदार सेवाओं ने अन्य विभागीय अधिकारियों को भी बेहतर कार्य के लिए प्रेरित करने का काम किया है। सामाजिक बुराइयों एवं महिलाओं से जुड़े बालिका भ्रूण हत्या जैसे गंभीर विषयों पर उनके द्वारा उठाई जा रही आवाज से समाज में जनसंचेतना का संचार हुआ है।सम्मानित करने वालों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल रावत ,सह सचिव संजय पांडे अधिवक्ता संजय कंसवाल आदि शामिल थे।