महाकुंभ के एंथम वीडियो गीत का हुआ लोकार्पण

महाकुंभ के एंथम वीडियो गीत का हुआ लोकार्पण

ऋषिकेश- बाला जी म्यूजिक स्टूडियो के बैनर तले निर्मित कुंभ एंथम महाकुंभ 2021 वीडियो गीत का लोकार्पण आज दोपहर गढवाल महासभा के तत्वावधान में किया गया। वीडियो गीत में कुंभ नगरी हरिद्वार व कुंभ क्षेत्र ऋषिकेश की नेर्सगिक खूबसूरती सहित पतित पावनी मां गंगा को बहुत दिलकश अंदाज के साथ फिल्माया गया है।





​banner for public:Mayor

मंगलवार की दोपहर महासभा के देहरादून रोड स्तिथ प्रदेश कार्यालय में कुंभ एंथम वीडियो गीत कालोकार्पण महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी , युवा गायक मोहन शर्मा एवं युवा गायक व लेखक अनुभव उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया। बालाजी म्यूजिक स्टूडियो के ऑनर धीरज सिंह ने बताया कि कुम्भ एंथम के माध्यम से उन्होंने विश्वभर तक भारत के सबसे प्राचीनम कुंभ मेले को गीत के द्वारा दर्शाने का प्रयास किया है जिसमे कुम्भ नगरी क्षेत्र की सभी गतिविधियों को शानदार तरीके से दर्शाया गया है। वीडियो गीत को युवा गायक अनुभव उपाध्याय, मोहन शर्मा, गौतम सजवाण, दीपक शर्मा एवं परल नानक नवोदित गायकों ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है। संगीत बालाजी म्यूजिक स्टूडियो की टीम ने संभाला है जबकि अनुभव उपाध्याय एवं वंश मल्होत्रा के बोलों को वीडियो में ढालने के लिए वीडियो स्क्रिप्टिंग का जिम्मा निभाया संजय सिलस्वाल ने बखूबी संभाला है।धीरज सिंह के डायरेक्शन और एडिटिंग, एवं वीरेन कालिया की मिक्स एंड मास्टरिंग का जादू इस वीडियो में देखने को मिलेगा।वीडियो गीत को अब तक एक लाख दस हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।बताया कि, इस गीत को यूट्यूब के साथ साथ स्पॉटीफाई, अमेजन, जिओ सावन, आईट्यून आदि पर भी सुन सकते हैं। इस मौके पर महासभा के महामंत्री उत्तम सिंह असवाल,मनोज नेगी,प्रवीन असवाल,मयंक भट्ट,सुनील सेमवाल उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: