सरकारी बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों ने की हड़ताल, करोड़ों के लेनदेन पर पड़ा प्रभाव

सरकारी बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों ने की हड़ताल, करोड़ों के लेनदेन पर पड़ा प्रभाव

ऋषिकेश -केन्द्र सरकार द्वारा सरकारी बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर उत्तरांचल बैंक एंप्लाइज यूनियन के कर्मचारियों ने आज से 2 दिन की हड़ताल प्रारंभ कर दी है। जिसके कारण बैंकों में 300 करोड़ से अधिक के बैंकिंग लेनदेन पर प्रभाव पड़ा।




​banner for public:Mayor

इस दौरान उत्ततरांंचल बैंक एम्पलाई यूनियन के कर्मचारियों ने स्टेट बैंक रेलवेे मार्ग पर केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर उत्तरांचल बैंक इंप्लाइज यूनियन के जिला सचिव मयंक शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार वित्तीय सुधारों के नाम पर पब्लिक सेक्टर बैंकों को बेचने का प्रयास कर रही है जोकि सरासर गलत है सरकारी बैंक भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ है जिसके चलतेेेे सरकार को चाहिए था कि बैंकों को मजबूत करें । ताकि जनता वित्तीय समावेश का अधिक से अधिक लाभ ले सके परंतु सरकार उसका उल्टा कर रही है। जिससे बैंकों के भविष्य पर प्रश्न लग गया है। इसी के विरोध में आज देश भर की ट्रेड यूनियनों ने देशभर में सरकार के विरुद्ध हड़ताल किए जाने का निर्णय लिया है ।इस दौरान स्टेट बैंक आँफ इण्डिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैैंंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक आदि के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। कर्मचारी नेता का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से पहले बैंकों को मर्ज किया गया ।अब सरकार बैंकों के नीजी करण की कोशिश में लगी हुई है। केंद्र सरकार लगातार श्रम विरोधी नीतियों को लागू कर रही है। आम बजट में भी केंद्रीय वित्त मंत्री ने तो दो ओर बैंकों के मर्ज किये जाने की घोषणा की थी। लेकिन अब तक उन बैंकों का नाम भी उजागर नहीं किया है ।बैंकों के लगातार प्राइवेट क्षेत्रों में जाने से ग्राहकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा ।उनका कहना था कि सरकार की ओर से बैंकों के खिलाफ चलाई जा रही, नीतियों के विरोध में उनकी यूनियन ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है ।इसके अंतर्गत आज से तमाम बैंक कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं ।हड़ताल के कारण बैंकों में जमा पूंजीऔर ऋण निकासी चेक क्लिरियंस और ऋण स्वीकृति जैसी सेवाएं प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा हड़ताल पर जाने से पहले उनकी यूनियन द्वारा सरकार को अल्टीमेटम दे दिया गया था । प्रदर्शन करने वालों में आकाश नेगी, अजय कुमार, अभिनंदन मिश्रा, रणवीर भारती, सविता नेगी, ज्योति, चारु, गौरव सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: