स्मार्ट वेडिंग जोन में महापौर का हुआ ‘स्मार्ट अभिनंदन’

स्मार्ट वेडिंग जोन में महापौर का हुआ ‘स्मार्ट अभिनंदन’
फुटकर व्यवसायियों को आत्मसम्मान के साथ व्यवसाय का मौका देना निगम का लक्ष्य-अनिता ममगाई
ऋषिकेश- देहरादून रोड स्थित बालाजी बगीचे के बाहर नगर निगम ऋषिकेश के प्रथम स्मार्ट वेडिंग जोन मे सुव्यवस्थित ढंग से व्यापार चलाने का अवसर देने के लिए फल एवं सब्जी विक्रेताओं ने आज दोपहर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई का पुष्प मालाओं सहित फल एवं सब्जियों की मालाएं डालकर जोरदार अभिनंदन किया।
banner for public:Mayor
रविवार की दोपहर ऋषिकेश के प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन पर योजना से जुड़े लोगों ने नगर निगम मेयर का अभिनंदन किया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश मैं फुटकर व्यापार को सुव्यवस्थित करने करने एवं स्ट्रीट वेंडरों को व्यवस्थित कर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य के साथ योजना को शुरू किया गया था। उन्हें खुशी है कि चंद माह में ही निगम की इस महत्वाकांक्षी योजना के शानदार परिणाम धरातल पर दिखाई देने लगे हैं।उन्होंने कहा कहा कि सड़कों के किनारे अस्थायी
फड़ एवं ठेली लगाने वाले स्ट्रीट वेंडरों का योजना से जुड़कर व्यवसाय तो बड़ा ही है ,साथ ही उन्हें सुरक्षा की गांरटी भी निगम प्रशासन ने मुहय्या कराई है।महापौर ने बताया कि नगर निगम के अन्य क्षेत्रों में चयनित वेंडिंग जोन में भी तेजी से कार्य चल रहा है ,जल्द ही शहर के अन्य फुटकर विक्रेताओं को भी वहां शिफ्ट करा दिया जाएगा। इस दौरान पार्षद भगवान सिंह पवार, विजय बडोनी, विजेंद्र मोगा, कमला गुनसोला, कमलेश जैन, प्रदीप कोहली, विनोद शर्मा,पंकज शर्मा, राजपाल ठाकुर,हैप्पी सेमवाल, सुनील उनियाल, मदन कोठारी, बीएन तिवारी, प्रकान्त कुमार, राजकुमारी जुगलान विजयलक्ष्मी, नेहा नेगी, रणवीर सिंह, जॉनी लांबा ,प्रिंस गुप्ता, मुकेश कुमार, पवन कुमार, गुड्डू, धनराज, देशराज, राम, फारूक, विकास, रामबहादुर, सरवन, संतोष, भगवान सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।