प्रदेश प्रभारी का कांग्रेसियों ने किया जोरदार वेलकम

प्रदेश प्रभारी का कांग्रेसियों ने किया जोरदार वेलकम

ऋषिकेश-कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव व सह प्रभारी राजेश धर्माणी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेहद गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया।





​banner for public:Mayor

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने बताया कि प्रदेश प्रभारी व सह प्रभारी श्रीनगर में आयोजित जनआक्रोश रैली में शिरकत करेंगे। उत्तराखण्ड आगमन पर उनका इन्द्रमणि बडोनी चौक से लेकर एयरपोर्ट तक भव्य में स्वागत किया गया।
प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव ने कहा कि प्रदेश में भष्टाचार का बोलबाला है।सिर्फ भाजपा ने लोगों के आक्रोश को थामने के लिए मुख्यमंत्री का चेहरा बदला है।जबकि भाजपा का चाल ,चरित्र और चेहरा वही है जिसने पिछले चार वर्षों में डबल इंजन की सरकार के सब्जबाग दिखाकर राज्यवासियों को बुरी तरह से छलने का काम किया है।हर तरफ़ व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में श्रीनगर में जनआक्रोश रैली का शुभारंभ किया जायेगा और फिर पूरे प्रदेश में आने वाले दिनों में सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन का बिगुल फूंका जायेगा।
एयरपोर्ट पर स्वागत करने वालों में पूर्व सैनिक व कांग्रेस नेता धीरज थापा, गजेन्द्र विक्रम शाही, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अंशुल त्यागी, गोकुल रमोला, दीपक नेगी, पूर्व सैनिक अमन पोखरियाल, पूर्व सैनिक कुंवर सिंह गुसाँई, पूर्व सैनिक गिरीश रौथाण आदि मौजूद थे ।जबकि इन्द्रमणि चौक पर स्वागत करने वालों मंहन्त विनय सारस्वत, राजपाल खरोला, मदन मोहन शर्मा, जयपाल जाटव, अशोक शर्मा, विजय पाल रावत, सतीश कुमार, वेद प्रकाश शर्मा, विमला रावत, इन्द्रप्रकाश अग्रवाल, सरोज देवराडी, मधु जोशी, प्रदीप जैन, पार्षद भगवान सिंह पंवार, पार्षद राकेश सिंह, पार्षद देवेन्द्र प्रजापति, पार्षद राधा रमोला, वीरेन्द्र सजवाण, मधु जोशी, पार्षद जगत नेगी, इन्द्रेश बर्तवाल, आर्यन गिरी, गौतम नौटियाल , जीतेन्द्र त्यागी, सोनू पांडेय, वेद प्रकाश शर्मा, दीपक नेगी, नंदकिशोर जाटव, प्रदीप भट्ट, अशोक मास्टर, राजेंद्र जाटव, रोशनी देवी, मीना रस्तोगी, सोमवती पल, नरेश कंडवाल, राजकुमार भतालिये, कमलेश शर्मा, अजय राजभर, वीरेन्द्र सजवाण, विवेक तिवारी, कपिल शर्मा, अजय धीमान ,
हरिओम यादव, योगेश शर्मा, अनीता पोखरियाल, रोशनी, इंद्रेश अग्रवाल, जयपाल बिट्टू, अमित पाल, बिजेंद्र कुमार, प्यारेलाल जी, विक्रम भंडारी, प्रदीप जैन, दीनदयाल राजभर, धीरज डोभाल, इमरान सैफी सुबाष जखमोला, प्रेमचंद गुसाईं , बुरहान अली, शिवा सिंह, ओम प्रकाश जी, मनीष शर्मा , देवेंद्र प्रजापति, अमित सागर,ललित मोहन मिश्र,भगत सिंह नेगी, अभिषेक शर्मा , संदीप बसनेट, आदि मौजूद थे ।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: