अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पीजी कॉलेज में आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिता

अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पीजी कॉलेज में आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिता
ऋषिकेश- पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्र निर्माण में शिक्षा की भूमिका एवं विज्ञान का दैनिक जीवन में उपयोग विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुमारी साधना कुमारी, समीक्षा कोठारी ,कुमारी वंदना ,कुमारी अंकिता नयाल, अजय बहुगुणा ,कुमारी भारती सहित कुल 65 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।निर्णायक मंडल के रूप में प्रोफेसर अल्पना जोशी डॉ वीके गुप्ता डॉक्टर पूजा कुकरेती एवं डॉक्टर विभा कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
banner for public:Mayor
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर सुषमा गुप्ता ने दीप प्रज्वलन करके किया। तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजक डॉ इंदु तिवारी ने बताया स्वतंत्रता का मतलब स्वतंत्रता पूर्वक जीवन यापन करना ही नहीं होता बल्कि समाज जीवन में अपना योगदान भी सुनिश्चित करना होता है और इसके लिए शिक्षा एक महत्वपूर्ण माध्यम है। पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र छात्राओं ने शिक्षा के महत्व एवं विज्ञान के उपयोग को प्रदर्शित किया है ।आयोजन समिति के सदस्य डाक्टर दयाधर दीक्षित ने कहा इस तरह के कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं में राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना विकसित होती है तथा वह स्वयं के जीवन में भी स्वावलंबन की ओर अग्रसर होते हैं।इस अवसर पर डॉक्टर अनिल कुमार, डॉ हरीश पुरोहित, डॉ हेमंत सिंह परमार, डॉक्टर संजय राजपूत, डॉक्टर हितेंद्र सिंह सहित अन्य प्राध्यापक उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन डॉ इंदु तिवारी द्वारा किया गया।