फल सब्जी विक्रेता समिति ने नगर निगम के विरुद्ध शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

फल सब्जी विक्रेता समिति ने नगर निगम के विरुद्ध शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

ऋषिकेश- फुटकर फल सब्जी विक्रेता समिति ऋषिकेश ने फुटकर सब्जी व फल विक्रेताओं के स्थान चयन को लेकर नगर निगम बरती जा रही संवेदनहीनता के विरोध स्वरूप शनिवार को ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर नगर निगम के सामने अनिश्चितकालीन धरना व आंदोलन शुरू कर दिया है।




​banner for public:Mayor

धरना स्थल पर उपस्थिती को संबोधित करते हुए,समिति के संरक्षक आशुतोष शर्मा ने कहा कि फुटकर फल व सब्जी मंडी को कोरोना संक्रमण काल के प्रतिकूल प्रभाव के कारण अन्यत्र स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया था। परंतु जब सभी प्रकार की आर्थिक गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित की जा रही है तो इन फल सब्जी वालों को भी उनको यथा स्थान जीवनी माई मार्ग से संचालित होने दिया जाना चाहिए। शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय फेरी नीति के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सभी वेंडर्स को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की गई है। जिसके अंतर्गत पुराने स्थल से वेंडर्स को हटाने से पूर्व 30 दिन की पूर्व सूचना दिया जाना आवश्यक है और साथ ही उनके लिए रोजगार हेतु उपयुक्त स्थल की व्यवस्था किया जाना संबंधित निकाय के लिए बाध्यकारी है। परंतु नगर निगम ऋषिकेश इन गरीब फल व सब्जी विक्रेताओं के साथ अन्याय पूर्ण रवैया अपनाए हुए है।धरना देने वालों मे समिति के अध्यक्ष राजू गुप्ता, महामंत्री कैलाश चंद्र साहनी ,विपिन शर्मा ,गणेश ,राधा कृष्ण, महेश कुमार ,बबलू गुप्ता, गोपाल ,सुभाष हेमंत गुप्ता, रामशरण गुसाईं शंकर साहनी सुमित चौरसिया, अनूप कुमार, फुल बदन ,राजेश गुप्ता, राकेश ,मंजू गुप्ता, मनभोग गुप्ता ,राजा ,राजेश ,अनिल गुप्ता ,कुसुम गुप्ता, संजय गुप्ता ,प्रवीण अग्रवाल ,जवाहरलाल ,राजेंद्र चौरसिया आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: