महाशिवरात्रि पर्व पर हर हर महादेव के गुंजायमान उद्घोषों से गूंजी तीर्थ नगरी

महाशिवरात्रि पर्व पर हर हर महादेव के गुंजायमान उद्घोषों से गूंजी तीर्थ नगरी

ऋषिकेश- महाशिवरात्रि पर्व पर हर हर महादेव के गुंजायमान उद्घोषों के बीच नीलकंठ महादेव सहित देवभूमि ऋषिकेश के तमाम पौराणिक शिव मंदिर में। हजारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया





​banner for public:Mayor

करीब एक साल बाद मंदिरों में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ दिखाई दी। कोरोना संक्रमण के दौर के चलते मंदिरों के कपाट बंद हो गए थे। धीरे-धीरे मंदिरों के कपाट खुलने शुरू हुए और इस महाशिवरात्रि पर मंदिरों में भगवान शिव की पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वीरवार सुबह ही शहर के प्रमुख मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई। भगवान शिव के जयकारों के साथ पूजा आराधना की गई। मंदिरों में भगवान शिव के भजन गूंजते रहे। देवभूमि ऋषिकेश के चंद्रेश्वर सोमेश्वर और वीरभद्रेश्वर महादेव मंदिर सहित शीशमझाड़ी स्थित कात्यायनी मंदिर में भी जलाभिषेक कर श्रद्धालुओं ने मन्नत मांगी।महाशिवरात्रि पर व्रत रखने वाली महिलाएं और शिवभक्त सुबह ही मंदिरों में उमड़ने शुरु हो गये थे। दिन भर जलाभिषेक का यह सिलसिला अनवरत चलता रहा। इस दौरान शिव मंदिरों में आयोजित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में सम्मिलित होकर शिव भक्तों ने बाबा के जयकारे लगाए।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: