महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग ने आयोजित की विभिन्न प्रतियोगिताएं

महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग ने आयोजित की विभिन्न प्रतियोगिताएं

ऋषिकेश-महाविद्यालय ऋषिकेश के अंग्रेजी विभाग द्वारा महाविद्यालय मे वाद विवाद , निबंध लेखन , कविता, आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।





​banner for public:Mayor

महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में 40 से अधिक छात्र छात्रओं ने बेहद उत्साह के साथ प्रतिभाग
किया । जिसमे विचार मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान साक्षी थपलियाल, रुचिका थपलियाल, ज्योति जैसवाल, निबंध प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितिय, तृतीय तनु , युवराज ,मयंक (वाद विवाद) प्रतियोगिता मे प्रथम,द्वितिय और तृतीय स्थान, विनीता,ज्योति,गार्गी बहुगुणा और अंत मे (कविता)मे अंजलि, आँचल,शुभांगी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत,अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष डॉ सतेन्द्र कुमार, डॉ अंजू भट्ट, डॉ वी के गुप्ता, डॉ भरत , डॉ रूबी तब्बसुम आदि ने पुरस्कार वितरित कर विजेताओं को शुभकामनाएं दी।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: