ऋषिकेश विधानसभा में बूथों की मजबूती पर कांग्रेस का फोकस-महंत विनय सारस्वत

ऋषिकेश विधानसभा में बूथों की मजबूती पर कांग्रेस का फोकस-महंत विनय सारस्वत

ऋषिकेश- महानगर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक काग्रेस भवन में सम्पन्न हुई ।




​banner for public:Mayor

बुधवार की दोपहर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व के पश्चात वार्ड व बूथ कमेटियों की बैठक आरम्भ की जा रही है । इन वार्ड व बूथ कमेटियों के प्रभारी राकेश सिंह पार्षद होंगे ।
उन्होंने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियो के कारण देश में हाहाकार मचा हुआ है । जनता कांग्रेस की और आशा भरी निगाह से देख रही है । अब नेतृत्व परिवर्तन से भी भाजपा के अच्छे दिन उत्तराखंड में नही आने वाले है ।इससे पूर्व महिला कांग्रेस की सचिव बनने पर कमलेश शर्म व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव बनने मिन्हाल हाशिम एवं वैध राकेश मुड्गिल क़ो कोरोना काल में सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया गया।इस अवसर पर प्रदेश सचिव विमला रावत, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सरोज देवराडी , जयेंद्र रमोला , मदन मोहन शर्मा , वेदप्रकाश शर्मा , विजय पाल सिंह रावत , अरविंद जैन , चंदन सिंह पंवार , नंदकिशोर जाटव , वीरेंद्र सजवाण , प्रदीप जैन , ललित मोहन मिश्र , रामकुमार भदौरिया , सिंहराज पॉशवाल , गौतम नौटियाल , सोनू पांडे , धीरज डोभाल , राजेश शाह , संदीप चंद्रा , रमेश गौंड , जितेन्द्र यादव , पुरन्जय राजभर , इमरान सैफी , हरिराम वर्मा , अजय राजभर , इंद्रेश बड़थ्वाल, मालती तिवारी , मीना , रोशनी , आदि उपस्तिथ थे ।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: