चेहरा बदल देने नहीं से नही धुलेंगे भाजपा के भस्टाचार- डॉ राजे सिंह नेगी

चेहरा बदल देने नहीं से नही धुलेंगे भाजपा के भस्टाचार- डॉ राजे सिंह नेगी
ऋषिकेश- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा केंद्रीय नेतृत्व के दबाव के बाद दिए गए इस्तीफे पर आम आदमी पार्टी के नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने चुटकी लेते हुए कहा कि उत्तराखंड में चेहरा बदल देने से प्रदेश सरकार द्वारा किये गए भस्टाचार पर पर्दा नहीं डल पायेगा।पिछले चार वर्षों में बेरोजगारी और पलायन सहित तमाम महत्वपूर्ण मुद्दो पर पूरी तरह से मुख्यमंत्री फेल साबित हुए।गरीब जनता के बजाय सूबे के मुख्यमंत्री ने शराब एवं खनन माफियाओं के हितों को साधने का काम किया।वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को इसकी भारी कीमत सत्ता गंवाकर चुनानी होगी।
banner for public:Mayor
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता के साथ डबल इंजन की सरकार द्वारा जो छलावा किया गया है उसे राज्य की आवाम भलिं भांति समझ चुकी है । चेहरा बदल देने का भाजपा का पैंतरा कोई काम नही आयेगा।उन्होंने विश्वास पूर्वक कहा कि उत्तराखंड में सत्ता की बागडोर ईमानदार सरकार के रूप में आम आदमी पार्टी को सौपने का मन राज्य की जनता बना चुकी है।