महिलाएं उन्मुक्त उड़ान भरने के लिए तैयार-अनिता ममगाई

महिलाएं उन्मुक्त उड़ान भरने के लिए तैयार-अनिता ममगाई
महिला दिवसर पर रोटरी व इनरव्हील क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ शिविर, महापौर ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत
ऋषिकेश-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब व इनरव्हील क्लब के संयुक्त तत्वावधान में महिला रोगों के निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।प्रसाद हास्पिटल में सोमवार को आयोजित कैम्प बेहद सफल रहा जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं लाभान्वित हुई।शिविर में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि आज की स्त्री उन्मुक्त उड़ान भरने के लिए व्याकुल और तैयार है। उन्होंने कहा कि महिला दिवस का आयोजन तब तक सार्थक नहीं होगा, जबतक महिलाओं के प्रति सामाजिक सोच एवं संस्कृति में सकारात्मक परिवर्तन न लाया जा सके। उन्होंने कहा कि स्त्रियों को सदैव एक अवैतनिक श्रमिक के रूप में देखा गया है। अब इस नजरिये को बदलने का समय आ गया है।
banner for public:Mayor
कार्यक्रम संयोजक डॉ हरिओमप्रसाद नेे बताया कि आजकल के पुरुष प्रधान समाज में किस तरह महिलाएँ अपने स्वास्थ्य को लेकर उतनी सजग नहीं होती । कोई भी बीमारी हो सबसे पहले वो अपने पति का और बच्चों का इलाज कराती है और अपनी बीमारी को दबाकर रखती है और जब उन्हें इस बीमारी का एहसास होता है तब बीमारी काफी गंभीर रूप ले चुकी होती है। महिलाा रोग विशेषज्ञ डॉ रीतू प्रसाद ने बताया कि इस शिविर में महिलाओं में सबसे प्रमुख पाए जाने वाला बच्चेदानी के मुँह का कैंसर को बहूत प्रारंभिक स्टेज में पता लगाने के लिए 1डिजिटल कोल्पोस्कोपि की अमेरिकन मशीन द्वारा जाँच की जाएगी और यह साथ ही जिन महिलाओं कोबाँझपन की शिकायत है जिनकी शादी को तीन चार साल होने के बाद भी बच्चा नहीं ठहर पा रहा है उनके लिए ट्रान्स वजाइनल सोनोग्राफी टी की व्यवस्था भी है ।रोटरी क्लब के अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने बताया कि महिला दिवस सिर्फ़ एक दिन ही नहीं होना चाहिए बल्कि पूरे साल महिलाओं का सम्मान और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रयासरत रहना चाहिए । इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा सलोनी गोयल ने बताया कि आज समाज में महिलाएँ पुरुषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है। महिलाएँ किसी भी कार्य में पुरुषों से पीछे नहीं है ।वरिष्ठ स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा सावित्री उनियाल ने बताया कि महिलाओं में कैंसर का इलाज अगर प्रारंभिक अवस्था में हो जाए तो इसका सफल इलाज संभव है। शिविर में भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष बीना जोशी,संजय अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, जितेंद्र बर्थवाल, डा निवेदिता श्रीवास्तव, पूजा गुप्ता, बिंदिया अग्रवाल, वीना शर्मा, रेखा गर्ग आदि मोजूद रहे।