रामा पैलेस दर्शकों के स्वागत के लिए तैयार-अशोक कुमार

रामा पैलेस दर्शकों के स्वागत के लिए तैयार-अशोक कुमार
ऋषिकेश-ऋषिकेश के सिनेप्रेमियों के लिए खुशखबरी!
कोरोना वायरस के कारण करीब एक वर्ष से बंद हुआ शहर का एकमात्र सिनेमाघर रामा पैलेस लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर से दर्शकों से गुलजार होने जा रहा है।आगामी 11 मार्च को शहर के इस बेहद हाईटेक सिनेमाघर में ‘रूही’ फिल्म के प्रदर्शन के साथ शहरवासियों के फिल्मों का सूखा समाप्त हो जायेगा। थियेटर के संचालक
banner for public:Mayor
अशोक कुमार अग्रवाल ने बताया कि हम दर्शकों का स्वागत करने के लिए काफी उत्सुक हैं और फिर से थियेटर शहरवासियों सहित यहां आने वाले पर्यटकों के मनोरंजन के लिए पूरी तरह से तैयार है।उन्होंने बताया रामा पैलेस ने शहर में मनोरंजन की बहार वापस लाने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है ।सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार तमाम ताजातरीन और ब्लाकबस्टर मूवीज का प्रदर्शन किया जाएगा ,जिसकी शुरुआत आगामी 11 फरवरी को रूही मूवी के प्रदर्शन के साथ की जाएगी।उल्लेखनीय है कि सिनेमा हॉल बंद होने के कारण, अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म “सूर्यवंशी”, रणवीर सिंह की “83” और आमिर खान की “लाल सिंह चड्ढा” जैसी बड़ी फिल्में रिलीज नहीं हो पाईं, इन सभी फिल्मों के निर्माताओं को रिलीज की तारीख आगे बढ़ानी पड़ी। हालांकि, कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी और टीकाकरण के शुरू होने से अब स्थिति बदलने की संभावना है और 2021 पूरी तरह से सिनेमा मनोरंजन’ का वर्ष हो सकता है।