फ्रेशर पार्टी मे मंयक मिस्टर व निशा मिस फ्रेशर चुनी गईं

फ्रेशर पार्टी मे मंयक मिस्टर व निशा मिस फ्रेशर चुनी गईं
ऋषिकेश- राजकीय महाविद्यालय के स्टूडेंट्स ने अपनी प्रतिभा के जमकर दर्शन कराए।मौका था फ्रेशर पार्टी का।शनिवार को कॉलेज में गत वर्ष के भांति इस वर्ष भी महाविद्यालय के अंग्रेजी साहित्य के छात्र छात्रओं ने फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया ।जिन छात्र छात्रओं ने प्रथम वर्ष मे कॉलेज मे प्रवेश लिया है उनका महाविद्यालय में सीनियर द्वारा बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया गया।पार्टी मे सभी छात्र छात्रओं ने अपने परिचय के साथ साथ सिंगिंग , डांसिंग ,डी जे पर रैंप वॉक कर अपनी अपनी प्रतिभा को दिखाया। फ्रेशर पार्टी मे मिस्टर फ्रेशर मयंक और मिस फ्रेशर का खिताब निशा गोस्वामी ने जीता।
banner for public:Mayor
अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सतेन्द्र कुमार ने सभी नये छात्र छात्रओं का स्वागत किया व साथ ही उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर डॉ अंजू भट्ट,रूबी तब्बसुम, बीना खाती, मयंक रैवानी,ज्योति,साक्षी, निधि, पूजा, कृति आदि मौजूद थे।