देवडोलियों का तीर्थ नगरी में होगा ऐतिहासिक स्वागत -अनिता ममगाई

देवडोलियों का तीर्थ नगरी में होगा ऐतिहासिक स्वागत -अनिता ममगाई

मेयर ने ली श्री देवभूमि लोकसंस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति से जुड़े सदस्यों की बैठक

ऋषिकेश- आस्था के महाकुंभ में देवडोलियों का ऋषिकेश आगमन पर भव्य और ऐतिहासिक स्वागत किया जायेगा।इस दौरान लोक संस्कृति के रंगों से देवभूमि सराबोर रहेगी।
शुक्रवार की दोपहर महाकुंभ में देवडोलियों के आगमन पर उक्त आयोजन को भव्य रूप देने के लिए महापौर अनिता ममगाई ने श्री देवभूमि लोकसंस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति से जुड़े सदस्यों की बैठक ली।
नगर निगम कार्यालय में आयोजित बैठक में आगामी 23 अप्रैल को गढवाल एवं कुमाऊं सहित देशभर के विभिन्न शहरों से आने वाली देवडोलियों के नगर आगमन और 24 अप्रैल को नगर भ्रमण कार्यक्रम की रुप रेखा तय की गई।





​banner for public:Mayor

समिति की संरक्षक व नगर निगम मेयर अनिता ममगाई ने बताया कि ऋषिकेश के त्रिवेणीघाट पर देव डोलियां कुंभ स्नान के लिए एकत्रित होंगी। ऋषिकेश से ही शोभायात्रा के जरिए देव डोलियां हरिद्वार को प्रस्थान करेंगी। कुंभ महापर्व में उत्तराखंड सहित भारत के सुदूर क्षेत्रों हिमाचल, असम, मुम्बई आदि स्थानों से देवडोलियां स्नान के लिए हरिद्वार पधारती हैं, जिसकी व्यवस्था शासन-प्रशासन द्वारा की जाती रही है। उन्होंने बताया कि देवडोलियों के देवभूमि आगमन के दौरान अभिनंदन व स्वागत के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी।इस दौरान तीर्थ नगरी को दुल्हन की तरह सजाया जायेगा।बताया कि,इस वृृहद धार्मिक उत्सव में शहर की तमाम धार्मिक, सामाजिक एवं व्यापारिक संस्थाओं को भी जोड़ा जायेगा।बैठक मेंं समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत , उपाध्यक्ष बंशीधर पोखरियाल, संयोजक संजय शास्त्र, डीएस गुसाईं, गंभीर सिंह मेवाड़ आदि मोजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: