‘गोपाल्स 56’ की आयुर्वेदिक आइसक्रीम बनायेगी ऋषिकेश वासियों को दीवाना!

‘गोपाल्स 56’ की आयुर्वेदिक आइसक्रीम बनायेगी ऋषिकेश वासियों को दीवाना!

ऋषिकेश- आइसक्रीम के दीवानों के लिए खुशखबरी!
डेलेशियस आइसक्रीम के साथ आयुर्वेदिक आइसक्रीम का स्वाद भी अब आपको चखने को मिलेगा। वह भी बिल्कुल इंटरनेशनल स्तर का ।यही नही आइसक्रीम की खास बात यह है कि विभिन्न फ्लेवर्स में तैयार यह आइसक्रीम सेहत के लिए भी भरपूर फायेदेमंद होगी।





​banner for public:Mayor

देश की राजधानी दिल्ली में धूम मचाने के बाद ‘गोपाल्स 56 ‘का आउटलेट आज अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में भी खुल गया। बृहस्पतिवार की दोपहर देहरादून रोड स्थित सिटी सेंटर में एक ग्रैंड ओपनिंग के बीच शहर के गणमान्य लोगों और विदेशी मेहमानों की मोजूदगी के बीच एक वृहद आइसक्रीम पार्लर का आज शुभारंभ हो गया। गोपाल्स 56 के संचालक गौरव गोयल ने बताया कि उनके यहां आइसक्रीम का कांसेप्ट पूरी तरह से विदेशी तर्ज पर तैयार किया गया है जिसमें स्वास्थ्य का बेहद ख्याल रखा जाता है। योग की इंटरनेशनल राजधानी के रूप में विख्यात ऋषिकेश में यह कांसेप्ट ना सिर्फ यूथ बल्कि विदेशी पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केन्द्र रहेगा। गौरव गोयल के अनुसार शहर के लोग, खासकर युवाओं को अक्सर खाने-पीने के मौकों की तलाश रहती है। यही वजह है कि गर्मी का सीजन शुरू होते ही वे खाने के बाद लॉन्ग ड्राइव पर निकलने लगे हैं। इस दौरान वे आइसक्रीम खाना ज्यादा पसंद करते हैं। गोपाल्स 56 उनकी उम्मीदों पर निश्चित ही पूरी तरह से खरा उतरने में कामयाब रहेगा।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: