मेजर जर्नल के जे बाबू ने किया एनसीसी कैम्प का निरीक्षण

मेजर जर्नल के जे बाबू ने किया एनसीसी कैम्प का निरीक्षण

ऋषिकेश-पांच दिवसीय एनसीसी कैम्प के तीसरे दिन उत्तराखंड डायरेक्टेड के एडीजी मेजर जर्नल केजे बाबू ने एन सी सी छात्रों का परिचय लिया। साथ ही,उन्होंने कैम्प की गतिविधियों का निरीक्षण किया ।





​banner for public:Mayor

बुधवार को तीसरे दिन के कार्यक्रम मे कैम्प में सभी कैडेटस को राइफल से जुडी जानकारी दी गई व साथ ही राइफल को खोलने व बंद करने की विधि का ज्ञान सभी कैडेटस को दिया गया । यह दिन B कैडेटस के लिए कैम्प का अंतिम दिन रहा जबकि C कडेट्स के लिए कैम्प 5 मार्च तक विधिवत चलेगा । इस अवसर पर रुड़की ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रविन्द्र गुरुंग, कैम्प कमांडर कर्नल प्रवीण भट्ट,ऋषिकेष महाविद्यालय के एन सी सी ऑफिसर कैप्टन सतेन्द्र कुमार,कैप्टन सुशील, सूबेदार मेजर दिल बाहदुर थापा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संतोष भट्ट,सूबेदार मुकेश चंद,अर्जुन,उमेश,सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: