मातृशक्ति पर लाठीचार्ज के खिलाफ ‘आप ‘का हल्ला बोल, प्रदेश सरकार का पुतला फूंक जताया आक्रोश

मातृशक्ति पर लाठीचार्ज के खिलाफ ‘आप ‘का हल्ला बोल, प्रदेश सरकार का पुतला फूंक जताया आक्रोश

ऋषिकेश-भराड़ीसैंण में सड़क के चौड़ीकरण को लेकर प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों सहित मात्रृशक्ति पर हुए लाठीचार्ज का आम आदमीपार्टी ने कड़ा प्रतिकार किया है। घटना से गुस्साए पार्टी कार्यकर्ताओं ने ने त्रिवेंद्र रावत सरकार सरकार का पुतला फूंकते हुए कई संगीन आरोप लगाएं हैं ।





​banner for public:Mayor

आम आदमी पार्टी के ऋषिकेश विधानसभा के संगठन मंत्री दिनेश असवाल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भराड़ीसैंण मामले को लेकर मंगलवार की दोपहर जोरदार प्रदर्शन के साथ उत्तराखंड सरकार का पुतला फूंका ।प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज का जमकर विरोध किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उत्तराखंड सरकार द्वारा आदोंलन को कुचलने के लिए जिस प्रकार आंदोलनकारियों पर दमनात्मक कार्रवाई की गई वह बेहद निंदनीय है। इस दौरान दौरान मात्रृशक्ति पर लाठीचार्ज और पानी की बोछारोंं के जरिए आंदोलन को तितरबितर करने की कारवाई सरकार की हठधर्मिता एवं नकारेपन को दर्शाती है। आप नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि आंदोलनकारी महिलाओं पर प्रदेश सरकार के इशारे पर पुलिस ने जिस प्रकार बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज किया है उसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है ।इस मौके पर विधानसभा सचिव दिनेश कुलियाल,विजय पंवार,सुनील सेमवाल,सर्किल इंचार्च ज्ञान रावत,जय प्रकाश भट्ट,उत्तम पंवार,केदार बिष्ट,योगेश जखमोला,महावीर अमोला,राजीव थापा,सरदार गुरुप्रीत सिंह,महेशपाल पोखरियाल, गंगा प्रसाद सेमल्टी,चन्द्र मोहन भट्ट,धनपाल रावत,जयेंद्र तड़ियाल, लालमणी रतूड़ी,मयंक भट्ट,प्रवीन असवाल,रूपेश चमोला,शुभम रावत,अमन नोटियाल आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: