साईं विहार कॉलोनी में पुलिस के सत्यापन अभियान से मकान मालिकों में मचा जबरदस्त हड़कंप!

साईं विहार कॉलोनी में पुलिस के सत्यापन अभियान से मकान मालिकों में मचा जबरदस्त हड़कंप!

ऋषिकेश- आईडीपीएल के साईं विहार कॉलोनी में पुलिस ने जोरदार तरीके सत्यापन अभियान चलाया।पुलिस की कारवाई से क्षेत्रवासियों में हड़कंप मचा रहा।अभियान के दौरान पुलिस की टीमों ने 312 लोगों का सत्यापन किया जिसमें सत्यापन ना कराने पर 17 मकानमालिकों पर एक लाख, सत्तर हजार रूपये का जुर्माना ठोका गया।





​banner for public:Mayor

कोतवाली प्रभारी रितेश शाह के अनुसार अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ के लिए जनपद के पुलिस कप्तान के दिशा निर्देशानुसार मंगलवार की सुुुबह आईडीपीएल चौकी क्षेत्र के साईं विहार कॉलोनी में किरायेदारों के सत्यापन के लिए अभियान चलाया गया था । अभियान के लिए चार उपनिरीक्षक ,चौदह कांस्टेबल, चार महिला कॉन्स्टेबल व चीता मोबाइल को लगाया गया था। कोतवाली प्रभारी के अनुसार अभियान के दौरान सत्रह मकानमालिकों द्वारा अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया गया था जिसके लिए उन पर तुरंत एक्शन लेते हुए चालान की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि उक्त अभियान आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: