गैरसैंण में आंदोलनकारियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेसियों ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

गैरसैंण में आंदोलनकारियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेसियों ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

ऋषिकेश-गैरसैंण में सड़क की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे लोगों पर पुलिस द्वारा किए गए बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज से कांग्रेसमें उबाल का आलम है।उक्त घटना के विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेसियों ने जोरदार प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका।





​banner for public:Mayor

मंगलवार की दोपहर नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में नंदप्रयाग घाट में सड़क निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे स्थानीय ग्रामीणों पर उत्तराखंड सरकार के इशारे पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस जनों ने रेलवे रोड स्थित पार्टी कार्यालय में भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों व नंदप्रयाग घाट लाठीचार्ज के विरोध में भाजपा सरकार का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों में भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों वा नंदप्रयाग घाट लाठीचार्ज के विरोध में जबरदस्त आक्रोश था। प्रदर्शन करने वालों में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, एआईसीसी मेंबर जयेंद्र रमोला, प्रदेश महासचिव मदन मोहन मोहन शर्मा, विजय पाल सिंह रावत,विवेक तिवारी, प्यारेलाल जुगलान , पूर्व प्रधान वेद प्रकाश शर्मा, अशोक शर्मा, पार्षद राकेश मियां, नंदकिशोर जाटव, वीरेंद्र सजवान, मनीष शर्मा, इंद्र प्रकाश अग्रवाल, महिला नगर अध्यक्ष सरोज देव राड़ी ,श्रीमती विमला रावत, राधा रमोला, ललित मोहन मिश्रा, गौतम नौटियाल विक्रम भंडारी, रामकुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: