भराड़ीसैंण बजट सत्र के लिए स्पीकर हेलीकॉप्टर से हुए रवाना

भराड़ीसैंण बजट सत्र के लिए स्पीकर हेलीकॉप्टर से हुए रवाना

ऋषिकेश – भराड़ीसैंण में आज से आहुत हो रहे बजट सत्र के लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल आईडीपीएल हेलीपैड से हेलीकॉप्टर से रवाना हुए। इस अवसर पर उनके साथ उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार भी मौजूद थे।





​banner for public:Mayor

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गैरसेंण के ग्रीष्मकालीन राजधानी बनने के बाद भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में यह पहला बजट सत्र है जिसको लेकर उनके सहित सभी उत्तराखंड वासियों में उत्साह भी है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पिछले वर्ष 4 मार्च को मुख्यमंत्री जी के द्वारा बजट सत्र के दौरान उत्तराखंडवासियों की भावनाओं के अनुरूप गैरसेंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित की गयी थी, इस बार 4 मार्च को ही इस वित्तीय वर्ष का बजट सदन के पटल पर रखा जाना है। विधानसभा अध्यक्ष ने आशा जतायी है कि यह बजट सत्र शांतिपूर्वक एवं तय समय तक चलेगा साथ ही शनिवार को भी सत्र सुचारु रूप से चलाया जाएगा।इस दौरान ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी आईडीपीएल हेलीपैड पर मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: