हीरो मोटोकॉर्प की बायबैक स्कीम होली का जबरदस्त तोहफा -राजीव कालिया

हीरो मोटोकॉर्प की बायबैक स्कीम होली का जबरदस्त तोहफा -राजीव कालिया

ऋषिकेश- टू व्हीलर खरीदने वालों के लिए खुशखबरी!
देश की नम्बर वन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने ग्राहकों को रंगों के त्योहार होली पर्व के उपलक्ष्य में जबरदस्त तौहफे के रूप में बायबैक स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम के तहत ग्राहक 3 साल में अपनी बाइक और स्कूटर को कंपनी को वापस बेच सकेंगे।इसके बदले मिलेगा उन्हें जबरदस्त फायदा।





​banner for public:Mayor

तीर्थ नगरी ऋषिकेश में कंपनी के अधिकृत विक्रेता व तिलक रोड पर हीरो का शोरूम चलाने वाले जय साईं शोरूम के डायरेक्टर राजीव कालिया ने बताया कि देश की दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बायबैक स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम के तहत 3 साल में अपनी बाइक और स्कूटर को कंपनी को वापस बेच सकेंगे और शोरूम कीमत का करीब 50 से ज्यादा फीसद के बीच दाम हासिल कर सकेंगे। ग्राहकों को नए स्कूटर और बाइक की खरीदारी के साथ एक गारंटीड बायबैक सर्टिफिकेट दिया जाएगा जिसके तहत यह स्कीम वाहन की खरीदारी के 6 महीने से 3 साल तक के लिए लागू हो जाएगी। इस दौरान अगर अगर ग्राहक कंपनी को वापस अपना टू-व्हीलर देता है तो 50 से ज्यादा फीसदी के बीच रकम पा सकता है। हीरो शोरूम के डायरेक्टर राजीव कालिया के अनुसार यह टू-व्हीलर के लिए मार्केट में अपनी तरह की पहली स्कीम है और कंपनी को उम्मीद है कि इस स्कीम के तहत कम्पनी के विभिन्न मॉडल की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी आएगी।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: