व्यापार मंडलो में संभावित ‘महाभारत’ की हुई इतिश्री!

व्यापार मंडलो में संभावित ‘महाभारत’ की हुई इतिश्री!

ऋषिकेश- उत्तराखंड के मौसम के मिजाज की तर्ज पर व्यापारी नेताओं के बनते बिगड़ते रिश्तो के बीच आखिरकार आज शहर के दो प्रमुख व्यापार मंडलों में अंततः एकीकरण की फाईनल मोहर लग गई ।इसके साथ ही व्यापार मंडल के बीच संभावित दिख रहे वर्चस्व की लड़ाई के महाभारत की भी आज पूरी तरह से इतिश्री हो गई।





​banner for public:Mayor

शनिवार की दोपहर नगर उद्योग व्यापार मंडल व ऋषिकेश व्यापार महासंघ के बीच सुपरहिट फिल्म की तरह हैप्पी एंडिंग हो गई।दोनों व्यापारिक संस्थाओं ने पिछले तमाम गिले-शिकवे बुलाते हुए नए संगठन के रूप में नगर उद्योग व्यापार महासंघ की घोषणा कर दी । दोनों संस्थाएं अब एकसाथ एकजुट होकर एक बेनर तले प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल से सम्बद्ध होकर शहर के व्यापारियों के हितों की लड़ाई लड़ेगीं। शनिवार की दोपहर हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में ऋषिकेश व्यापार महासंघ के संयोजक राजीव मोहन अग्रवाल ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बताया कि विगत 5 दिसंबर को कुछ मुद्दों को लेकर नए व्यापार संगठन के रूप में ऋषिकेश व्यापार महासंघ का गठन किया गया था जिसके लिए बकायदा जोरदार तरीके से सदस्यता अभियान चलाकर करीब पंद्रह सौ व्यापारियों को संस्था से जोड़ा गया ।हालांकि इस बीच राज्यमंत्री व प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंघल के प्रयासों के बीच प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारियों से एकीकरण के लिए कई दौर की वार्ता लगातार चलती रही जिसके पटाक्षेप के रूप में आज नए व्यापारिक संगठन के रूप में नगर उद्योग व्यापार महासंघ बनाए जाने का ऐलान कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि इसके लिए एक ग्यारह सदस्यी चुनाव संचालन समिति गठित की जाएगी जो कि भावी चुनाव की तमाम रणनीति तय करेगी। पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने कहा कि व्यापारिक हितों के लिए तमाम विवादों को पीछे छोड़ नये नाम से व्यापारिक संगठन को बनाए जाने का निर्णय लिया गया है ।अब और मजबूती के साथ शहर के व्यापारियों की तमाम समस्याओं एवं उनकी लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ा जा सकेगा। दोनों व्यापारिक संस्थाओं के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष व राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने कहा कि व्यापारिक हित पहले और राजनीति बाद में है ।शहर के व्यापारियों की किसी भी समस्या के निस्तारण के लिए वह पूरी तरह से कटिबद्ध हैं। पत्रकार वार्ता का संचालन कर रहे जयेन्द्र रमोलाा नेे बताया कि जल्द ही नगर उद्योग व्यापार महासंघ के चुनाव केेेे लिए जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल व वरिष्ठ व्यापारी नेता राजीव मोहन अग्रवाल के दिशाा निर्दशन में नये बायलॉज को बनाकर व्यापार मंडल के चुनाव का ऐलान करा दिया जायेगा। पत्रकार वार्ता में सुुुभाष कोहली,सूरज गुुल्हाटी,नवल कपूर,अजय गर्ग,
हरगोपाल अग्रवाल, अंशुल अरोड़ा,प्रतीक कालिया आदि मोजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: