युगों युगों तक याद रखा जाएगा चंद्रशेखर आजाद का बलिदान- भगतराम कोठारी

युगों युगों तक याद रखा जाएगा चंद्रशेखर आजाद का बलिदान- भगतराम कोठारी

ऋषिकेश-देश की आजादी के महानायक चन्द्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर राज्यमंत्री भगतराम कोठारी ने उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि उनका बलिदान युगों युगों तक याद रखा जायेगा।शनिवार को
देश के अमर सेनानी शौर्य की गाथाएं लिखने वाले चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर राज्यमंत्री कोठारी ने कहा कि यदि कोई युवा मातृभूमि की सेवा नही करता है, तो उसका जीवन व्यर्थ है ।उन्होंने कहा काकोरी कांड के महानायक आजाद हमेशा कहा करते थे कि भारत माता की दुर्दशा देखकर जिसको गुस्सा न आये उसका खून नही वो पानी है उनका यह संदेश आज भी प्रासंगिक है। कहा कि, देश की आजादी में चंदशेखर आजाद के योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है, आज के समय मे सभी युवाओं को उनके विचारों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रनिर्माण में अपना दायित्व निभाना होगा।





​banner for public:Mayor

राज्य मंत्री कोठारी ने “भारतीय स्वाधीनता संग्राम के तेजस्वी हस्ताक्षर, महान क्रांतिकारी, देशप्रेम के अद्भुत प्रतीक, काकोरी घटना के महानायक, अमर बलिदानी चंद्रशेखर आजाद को उनके बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका बलिदान युगों-युगों तक हम सभी के मन में राष्ट्र प्रेम की लौ प्रज्ज्वलित करता रहेगा।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: