खंडगांव के प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात

खंडगांव के प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात

ऋषिकेश – खंडगांव प्लॉट नंबर 3 रायवाला का आज एक प्रतिनिधिमंडल भारतीय जनता पार्टी के मंडल मंत्री कुंवर सिंह नेगी के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल के बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर मिला प्रतिनिधि मंडल ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत कराया कि मोतीचूर कोरिडोर क्षेत्र के कारण खांड गांव प्लॉट नंबर 3 रायवाला के कुछ परिवारों को लाल पानी कक्ष संख्या दो में विस्थापित कर दिया गया है जबकि 14 मूल परिवारों को उसी स्थान पर छोड़ दिया गया है ।उन्होंने प्रतिनिधिमंडल ने अपने मांग पत्र में लिखा है कि रायवाला के इन 14 अवशेष परिवारों को भी को पूर्व की भांति एक ही स्थान पर रहने दिया जाए।





​banner for public:Mayor

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने राजाजी नेशनल पार्क के निदेशक को पत्र लिखकर निर्देशित किया कि खंडगांव प्लॉट नंबर 3 रायवाला के अवशेष 14 परिवारों को पूर्व की भांति एक ही स्थान पर रखा जाए जहां उनके गांव एवं समाज के अन्य लोग हैं l ताकि इन लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री कुंवर सिंह नेगी, सुमित नेगी, रश्मि नगी, होशियार सिंह नेगी, लक्ष्मी बिष्ट, उमा नेगी, विमला देवी, माया देवी, उर्मिला देवी, रानी देवी, विमल कुमार, अनूप नेगी, सावित्री देवी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: