संकट मोचन हनुमान मंदिर की महिला मंडली ने श्री राम मंदिर निर्माण के लिए दी पच्चीस हजार रुपये की समर्पण राशि

संकट मोचन हनुमान मंदिर की महिला मंडली ने श्री राम मंदिर निर्माण के लिए दी पच्चीस हजार रुपये की समर्पण राशि

ऋषिकेश- अयोध्या में बन रहे ऐतिहासिक श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए देवभूमि ऋषिकेश में लोग बड़ी संख्या में समर्पण निधि देने सामने आ रहे हैं।खासतौर पर शहर की महिलाओं में श्रीरम मंदिर को लेकर अभूतपूर्व उत्साह देखने के मिल रहा है।मंगलवार को आशुतोष नगर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर से जुड़ी महिला मंडली ने स्वयं सर्मपण अभियान में जुटे रामभक्तों से सम्पर्क साधा जिसके बाद तिलक बस्ती प्रमुख प्रदीप कोहली के नेतृत्व में देर शांम मंदिर में पहुंची रामभक्तों की टोली को मंदिर की महिला मंडली द्वारा श्री राम मंदिर निर्माण के लिए पच्चीस हजार रुपये की सर्मपण राशि सौंपी गई।





​banner for public:Mayor

इस अवसर पर तिलक बस्ती अभियान प्रमुख प्रदीप कोहली ने कहा कि भगवान राम हम सबके प्रभु हैं। हम सबके कण-कण में भगवान राम बसते हैं। शहर की मात्रृ शक्ति ने श्री राम मंदिर निर्माण के लिए जो अपार आस्था और विश्वास दिखाकर दिल खोलकर सर्मपण निधि अभियान को सफल बनाने में बड़चड़ कर सहयोग किया है उसे शब्दों में बयां नही किया जा सकता। इस दौरान हरीश आनंद,अनिता बहल,अजय कालड़ा, अनीता कोहली ,राजेश शर्मा, धीरज पंत,अविनाश भारद्वाज, राजेश कुमार, कंचन अरोड़ा, नीलम सूरी ,ललिता मखीजा, बबली छाबड़ा, अमृत अरोड़ा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: